July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पौधरोपण पुण्य का कार्य, सभी की भागीदारी होनी चाहिए: पुष्पा चतुर्वेदी

बृक्षारोपण जन अभियान: माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या: की भावना के साथ लगे हजारों पौधे

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सहजनवां तहसील अन्तर्गत ब्लूमिंग बड्स अकेडमी, हरपुर – बुदहट परिसर में माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या: की भावना के साथ बृक्षारोपण जन अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इसमें बच्चों के साथ मिलकर प्रबन्धक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने अलग-अलग तरह के पौधे लगाए। इस दौरान बच्चों ने पौधों के वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर स्कूल की सचिव प्रबन्धक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने पौधरोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के अंदर उपकार, दया व मनुष्यता के भाव संचित होने चाहिए। जो वृक्षों की भांति इस संपूर्ण धरा को परिवार समझकर हर तरफ अपनी छाया व कृपा प्रदान करें।
श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि पौधरोपण पुण्य का कार्य है। इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। हम सभी को पौधरोपण तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। इन पौधों की देखभाल तब तक करनी चाहिए, जब तक वह वृक्ष का रूप धारण न कर ले। जब तक हम इनकी देखभाल नहीं करेंगे तब तक यह हमारे लिए किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं हो सकते।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेष त्रिपाठी व अनूप कुमार ने कहा कि पौधों में परमात्मा का वास होता है। उनमें संजीवनी शक्ति है।
इस अभियान में प्रमुख रूप से व्यवस्थापक राजेश कुमार पाण्डेय, अजय कुमार दुबे, नीलम दुबे, मिथिलेश पांडेय, मीना सिंह, नवनीत मिश्र, सुजीत गौंड, तरुण कुमार, विंध्यवासिनी शुक्ला, मनोज राय, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रीति, तूलिका मिश्रा सहित अकेडमी के हजरों छात्र–छात्राओं व अध्यापकों ने बृक्षारोपण किया।

You may have missed