
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षान्त समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित दीक्षांत सप्ताह में दिनांक 19 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा कबड्डी (पुरुष) एवं खो-खो (महिला) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर की एनसीसी टीम तथा शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने भाग लिया, जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम विजेता रही। वहीं, खो-खो (महिला) प्रतियोगिता में एथलेटिक एसोसिएशन और शारीरिक शिक्षा विभाग की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें एथलेटिक एसोसिएशन की टीम ने विजयी स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. विजय चहल ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में डॉ. राज वीर सिंह (सचिव, क्रीड़ा परिषद), डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. अपरा त्रिपाठी, डॉ. प्रभुनाथ, डॉ. सुरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. आकाश विश्वकर्मा, पुनीत श्रीवास्तव एवं चंद्र प्रकाश सिंह का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन शिविर सम्पन्न
जिला जज ने किया सुलह समझौता केंद्र का निरीक्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएगा डॉ. गौरी शंकर चौहान का डिजाइन किया लोगो