17 दिसंबर को डीएम को सौंपेगे ज्ञापन
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, देवरिया ने पेंशन पुनरीक्षण के विषय को 8वें वेतन आयोग की परिधि से बाहर किए जाने के निर्णय पर कड़ा विरोध जताया है। इसी मुद्दे को लेकर संस्था की ओर से पेंशनर्स दिवस के अवसर पर 17 दिसंबर 2025, बुधवार को एक संगठित ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम संबोधित होगा, जिसे जिलाधिकारी देवरिया के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।
संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे पेंशनर्स कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संस्था भवन में एकत्र होंगे। इसके बाद सभी पेंशनर्स एकजुट होकर दोपहर 12 बजे न्यू सभागार भवन, कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेंगे, जहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान सरकार से यह प्रमुख मांग की जाएगी कि पेंशन पुनरीक्षण को 8वें वेतन आयोग में शामिल कर पेंशनर्स के साथ न्याय किया जाए।
ये भी पढ़ें –अमेरिका में फिर गोलीबारी, ब्राउन यूनिवर्सिटी कैंपस में फायरिंग; दो की मौत, आठ घायल
उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था देवरिया के अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी, मंत्री लालसा यादव, कोषाध्यक्ष शिवदत्त पाठक, संयुक्त मंत्री दिग्विजय नाथ सिंह एवं प्रचार मंत्री अशोक कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया कि पेंशनर्स लंबे समय से पेंशन पुनरीक्षण की मांग कर रहे हैं। यदि इसे 8वें वेतन आयोग से अलग रखा गया, तो यह लाखों सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों के साथ अन्याय होगा।
ये भी पढ़ें –राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस: ऊर्जा बचत से ही सुरक्षित होगा भविष्य
संस्था के पदाधिकारियों ने जिले के सभी पेंशनर्स से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें, ताकि सरकार तक पेंशनर्स की आवाज प्रभावी ढंग से पहुंच सके।
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चनैनी में…
प्रेरक प्रसंग: मो.मोइजुद्दीन- झारखण्ड एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया।…
पुरी/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में रखे गए…
सड़क सुरक्षा आज महज़ यातायात नियमों का विषय नहीं रही, बल्कि यह समाज की संवेदनशीलता…
गोमती/त्रिपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। त्रिपुरा पुलिस ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते…