कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशन दिवस हुआ सम्पन्न

बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का किया गया समाधान

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को पेंशनर दिवस के अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह की अध्यक्षता में, मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान के समन्वय से कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व विभिन्न विभागों के पंजीकृत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के, प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को रखा। पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के अध्यक्ष ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना में, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जारी किये गये कार्डों पर पंजीकृत अस्पताल इलाज कराने की सुविधा प्रदान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से उक्त योजना में पंजीकृत अस्पतालों को पत्र जारी कर, इलाज मुहैया कराने की मांग रखी, पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपना ज्ञापन पढ़ते हुए बताया कि, जीवित प्रमाण पत्र बनाने हेतु कोषागार के चक्कर लगाने पड़ते हैं, वयोवृद्ध व अति बीमार व दूर दराज से आये पेंशनर्स को इंतजार करना पड़ता है, जिनके लिये पर्याप्त बैठने के लिए कुर्सी व व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाये। लो0नि0वि0 के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रतिनिधि ने बताया कि विभाग में एक वर्ष से सेवानिवृत्त हुए, कर्मचारियों के पेंशन के कागज कोषागार नहीं भेजे गये हैं, जिससे उनकी पेंशन अवरूद्ध है। उ0प्र0 राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद के के0के0 अवस्थी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु बैंक, डाकघर, रेलवे, एल0आई0सी0, एस0एन0 मेडिकल कालेज में वरिष्ठ पेंशनर्स हेतु अलग से काउंटर रखने की मांग रखी। सभी मांगो पर मुख्य कोषाधिकारी ने बिन्दुवार उपस्थित पेंशनर की समस्याओं का समाधान किया, और बताया कि हाल ही में कोषागार में बैठने की व्यवस्था हेतु 80 कुर्सियां व 02 व्हीलचेयर मंगाई गई हैं। पं0 दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना में कार्ड बनाने के लिए आ रही समस्याओं हेतु एजेंसी से पत्र व्यवहार किया गया है। उक्त योजना में पंजीकृत अस्पतालों की सूची को सभी पेंशनर्स को जारी कर सम्बन्धित अस्पतालों को इलाज हेतु निर्देशित किया जायेगा। वरिष्ठ पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र हेतु तीन प्रकार की व्यवस्था की गई है, सभी आनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट, मोबाइल एप व डाकघर द्वारा जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि, हाल ही में पहली बार व्हाट्सएप व वीडियों काल के माध्यम से वेरीफाई करने की पहल प्रारम्भ की गई है, जिससे वरिष्ठ पेंशनरों को कोई असुविधा नहीं होगी।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0के0 शर्मा, वरिष्ठ पेंशनर हरीशंकर कटारा, उ0प्र0 सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ के बनवारी लाल, उ0प्र0 राजकीय सिविल पेंशनर परिषद के के0के0 अवश्थी, पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के अशफाक अहमद, स्वास्थ्य विभाग से वीरेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा से भागराज सिंह राघव, रमा गौतम एवं लो0नि0वि0 सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ से लक्ष्मी नारायन शर्मा, कोषागार के वरिष्ठ लेखाकार वीर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

जब गणेश ने पराक्रम को हराया: बुद्धि का शास्त्रोक्त महासंग्राम

“गणेश: बुद्धि का महासंग्राम – जब विघ्नहर्ता ने ब्रह्मांड को सिखाया विवेक का शास्त्र” 🕉️…

8 minutes ago

असलहा सटाकर सर्राफा कारोबारी से लाखो के सोने व चांदी के जेवरात की छिनैती

पिडवल मोड़ से दुकान बंद कर कोपागंज घर वापस लौट रहे थे कारोबारी मऊ (…

38 minutes ago

ॐ : एक नाद, जिसमें समाई है सृष्टि की सम्पूर्ण चेतना

जहां ध्वनि मौन में विलीन होकर साधना का परम लक्ष्य बन जाती है कैलाश सिंह…

41 minutes ago

शांति, साधना और शिल्पकला का संगम: उदयगिरि खंडगिरि गुफाओं की विशेष रिपोर्ट

जब करे ओडिसा की यात्रा एक बार जरूर जाए उदयगिरि–खंडगिरि की गुफाएं: ओडिशा की धरती…

2 hours ago

मकर संक्रांति: सूर्य की गति, संस्कृति की चेतना

नवनीत मिश्र भारतीय सभ्यता प्रकृति, खगोल और जीवन के आपसी संतुलन पर आधारित रही है।…

3 hours ago

एक तारीख, तीन विरासतें: 14 जनवरी के महान निधन की कहानी

14 जनवरी के ऐतिहासिक निधन: मुनव्वर राणा, सुरजीत सिंह बरनाला और एडमंड हैली — साहित्य,…

3 hours ago