
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड कैसरगंज के अन्तर्गत नौगैइयां से मंगल मेला जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया धस कर छतिग्रस्त होने से राहगीरों के आवागवन में बड़ी परेशानी हो रही है,नौगैइयां से मंगल मेला मार्ग पर सहाय पुरवा गांव के पास पुलिया छतिग्रस्त होने कारण लोगों कोआवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है।
बताते चलें कि यह सड़क तहसील मुख्यालय कैसरगंज को जोड़ती है।और मंगल मेला को जाने का यही एक सीधा मार्ग है सिंगल सड़क होने के कारण सड़क पर आवागमन में सड़क पर भीड़ रहती है और इस पुलिया के टूट जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
स्थानीय निवासी बजरंगबली मौर्य, साहिल मिश्रा, शिवम् मिश्रा, ललित कुमार, राकेश कुमार मौर्य आदि लोगों ने प्रशासन से अविलंब सड़क की पुलिया को सही करवाने की मांग की है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम