“बंद विद्यालय में जबरन चलाई जा रही ‘पीडीए पाठशाला’, सपा नेता पूजा शुक्ला पर एफआईआर”


बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद उमरभारी प्राथमिक विद्यालय परिसर में अवैध शैक्षणिक गतिविधियों का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के एक फैसले के बाद अब नया विवाद खड़ा हो गया है। प्राथमिक विद्यालय उमरभारी, जिसे कम छात्र संख्या के चलते शासन के निर्देश पर 1 जुलाई 2025 को बढ़ौली गांव स्थित विद्यालय में मर्ज कर दिया गया था, वहां अब सपा नेता पूजा शुक्ला पर बिना अनुमति के विद्यालय परिसर में जबरन ‘पीडीए पाठशाला’ चलाने का गंभीर आरोप लगा है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष मिश्रा द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

तहरीर के अनुसार, विद्यालय के मर्ज होने के बाद भवन को बंद कर दिया गया था और नियमित शैक्षणिक गतिविधियां समाप्त हो गई थीं। हालांकि, विद्यालय की रसोइया मालती समय-समय पर परिसर की साफ-सफाई देखने के लिए आती थीं।

प्रधानाध्यापक का आरोप है कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी की युवा नेता पूजा शुक्ला विद्यालय पहुंचीं और जबरन रसोइया से ताला खुलवाया। इसके बाद उन्होंने बिना विभागीय अनुमति के विद्यालय परिसर में ‘पीडीए पाठशाला’ नामक शिक्षण गतिविधि शुरू कर दी। इतना ही नहीं, इस पाठशाला से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंद किए गए विद्यालय भवन का इस तरह से उपयोग करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह सुरक्षा और प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी चिंता का विषय है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय भवन पर किसी भी व्यक्ति या संस्था को बिना विधिवत अनुमति के कोई गतिविधि संचालित करने की इजाजत नहीं है। यह कृत्य शासनादेश का उल्लंघन माना जा रहा है, जिस पर अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। सपा समर्थकों की ओर से इस कार्य को ‘जनहित में शिक्षा’ बताकर उचित ठहराया जा रहा है, जबकि विपक्ष इसे कानून का उल्लंघन करार दे रहा है।

जांच जारी है, और पुलिस एवं शिक्षा विभाग की टीमें अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर किस मकसद से बिना अनुमति यह पाठशाला शुरू की गई और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे।

उमरभारी विद्यालय का 1 जुलाई को हुआ था अन्य विद्यालय में विलय,रसोइया से जबरन ताला खुलवाने का आरोप,सपा नेता पूजा शुक्ला पर एफआईआर दर्ज,वायरल वीडियो से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
,बिना अनुमति भवन उपयोग को माना गया गंभीर उल्लंघन

Editor CP pandey

Recent Posts

संघ की शताब्दी वर्ष पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

हिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को देगा दिशाहिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को…

2 hours ago

डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, एसआईआर की प्रगति व गुणवत्ता पर दिए निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग…

2 hours ago

अटल जयंती पर प्रतिभाओं का सम्मान, विद्यार्थियों को मिला प्रेरणा का संदेश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर…

2 hours ago

सवामनी प्रसाद एवं हवनोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, 27 को होगा भव्य आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद परिसर…

2 hours ago

सांसद खेल स्पर्धा का भव्य समापन, खिलाड़ियों का जोश और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम बने आकर्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का…

3 hours ago