फूलन देवी ने जीवनपर्यंत लड़ी गरीब व मजलूमों के हक़ अधिकारों की लड़ाई – जितेन्द्र
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस गुरुवार को बस स्टैण्ड स्थित मत्स्यजीवी एफपीसी लिमिटेड कार्यालय पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई I निषाद समाज के लोगों ने फूलन देवी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया I मत्स्यजीवी एफपीसी लिमिटेड के चेयरमैन निषाद जितेन्द्र भारत ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी विश्व की चौथी व भारत की प्रथम क्रांतिकारी महिला थीं, जिन्होंने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद किया और जीवन पर्यंत मछुवा समुदाय के साथ-साथ गरीब,असहाय व मजलूमों के हक़-अधिकारों की लड़ाई लड़ी I आगे उन्होंने कहा कि उनकी संघर्षगाथा समाज के लिए प्रेरणाश्रोत है I चिंतामणि साहनी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में धैर्य बनाकर संघर्ष करते रहने से परिणाम निश्चित रूप से अनुकूल रहता है, जिसकी उदहारण फूलन देवी हैं I साहनी राजेश निषाद व नन्दलाल निषाद ने कहा कि फूलन देवी के दिखाए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस दौरान सूरज प्रसाद निषाद, दीनानाथ निषाद, संजय वर्मा, बृजानंद निषाद, विजय निषाद, तेजू राजभर, ऋतुराज प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहें I
More Stories
3 अदद 32 बोर पिस्टल के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
बच्चों को मिठाई बाट थानाध्यक्ष मईल ने दी बधाई
नहाते वक्त नदी में डूबा व्यक्ति