आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा )
बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत स्थित पटवध सरैया बाजार का मेला बहुत पुराने समय से लगता चला आ रहा है।
ऐसी मान्यता है कि भगवान राम वनागमन के बाद यहां आए और उनके आने के बाद यहां राज्याभिषेक किया गया, इसके उपलक्ष्य में परंपरागत तरीके से यह मेला लगता है। यह मेला पूरी तरह से रोड पर ही लगभग 1 किलोमीटर की लम्बाई में लगता है। यहां बहुत दूर-दूर से आकर खजला वाले, जलेबी, चाट, पकौड़ी तथा कई तरह के झूले वाले अपनी अपनी दुकान लगाकर मेले की शान बढ़ाते हैं।मेला में मेला देखने वालों की भरमार रहा, पूरा मेला भीड़ से ठसाठस भरा हुआ था। बिलरियागंज थानाध्यक्ष बसंत लाल अपने हमराहियों के साथ पूरे तत्परता के साथ मेले में भ्रमण कर रहे थे इस लिए कहीं कोई बाद विवाद नहीं हुआ। वहीं पुलिस विभाग की दूसरी टीम में हेड कांस्टेबल रामनिवास, सतीभान सिंह,संदीप जायसवाल, अमन सिंह, छट्टू साहनी भी लगे रहे। मेले में दुर्गा शक्ति दल द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा चांदपुर मोड पर तथा नवयुवक मंगल दल कि प्रतिमा रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर पटवध गेट के सामने लगाई गई थी। दुर्गा शक्ति दल संगठन के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता रहे तथा नव युवक मंगल दल समिति के अध्यक्ष सुनील मौर्य रहे, इन दोनों लोगों के द्वारा बड़े ही जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया।
इस मौके पर प्रबुद्ध जनों में उमेश राय “फौजी”, सूरज प्रकाश राय, अशोक राय, बबलू राय, महेंद्र गुप्ता, राजेश चौरसिया, राजेश मौर्य आदि तमाम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(पंडित सुधीर मिश्र उर्फ अंतिम बाबा ) ✨ आज का दिन कई राशियों के लिए…
काठमांडू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की…
सफाई सैनिकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए: धीरेन्द्र वाल्मीकि संत कबीर नगर (राष्ट्र…
चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सान्दीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में शुक्रवार को…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत मगहर कस्बे में सार्वजनिक…