मासूम की दर्दनाक मौत: खुले सबमर्सिबल बोरिंग में मिला 6 वर्षीय आर्यन का शव, गांव में मचा कोहराम

मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौझा गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। रामकरण राम के छोटे बेटे आर्यन उर्फ लड्डू (6) का शव एक सबमर्सिबल की खुली बोरिंग में उतराया मिला। बालक 8 अगस्त की शाम से लापता था। पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।

खेलने निकला था और हो गया लापता जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त की दोपहर आर्यन स्कूल से घर लौटा, खाना खाया और खेलने के लिए बाहर निकल गया। गांव में एक व्यक्ति के घर कथा का आयोजन चल रहा था, जहां प्रसाद लेने बच्चों की भीड़ लगी थी। आर्यन भी वहां मौजूद था, लेकिन कुछ देर बाद अचानक गायब हो गया। शाम पांच बजे से रात के बारह बजे तक परिजनों ने हर जगह खोजबीन की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला।

खेत में खुले बोरिंग में मिला शव कुछ ग्रामीण सिवान की ओर गए तो एक खेत में सबमर्सिबल की खुली बोरिंग में बच्चे का शव देखा। देखते ही देखते गांव में कोहराम मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, यह बोरिंग कुछ दिन पहले कराई गई थी, जो फेल हो गई थी और उसे बिना ढके ही छोड़ दिया गया था। आर्यन दो भाइयों में सबसे छोटा था।

खुले गड्ढों और नालों से पहले भी गईं मासूमों की जानें
यह कोई पहला मामला नहीं है जब जिले में खुले गड्ढों या नालों के कारण मासूमों की जान गई हो। मार्च 2025 में दोहरीघाट में 14 वर्षीय मंजीत गड्ढे में दबकर मौत के शिकार हो गए थे, जबकि उनका साथी इलाज के बाद बच गया। दिसंबर 2024 में घोसी में खुले नाले में गिरकर ढाई वर्षीय अभय राजभर की मौत हो गई थी। नवंबर 2021 में दोहरीघाट में डेढ़ वर्षीय बच्चा खुले नाले में गिरकर काल के गाल में समा गया था।

गांव में मातम, जिम्मेदारी पर सवाल
आर्यन की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। ग्रामीण प्रशासन और जिम्मेदार विभागों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर खुले बोरिंग को समय रहते ढक दिया गया होता, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।मामले की जांच जारी है।

Editor CP pandey

Recent Posts

अब गाड़ी 20 साल पुराने वाहनों के पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क में बढ़ोतरी,

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 20 वर्ष…

5 minutes ago

भगवान शंकर और श्रीरामकथा का आध्यात्मिक रहस्य

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)हिंदू धर्म की अनंत परंपराओं में एक अद्भुत प्रसंग वर्णित है—भगवान…

17 minutes ago

विद्यालय केवल शिक्षा नहीं, संस्कार का तीर्थ भी है

✍️नवनीत मिश्रा"कृण्वन्तो विश्वमार्यम्" भारत का वह उद्घोष है जिसने पूरे विश्व को श्रेष्ठता की राह…

19 minutes ago

अब भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों का अत्याचार

लोगो ने कहा -इन बंगलादेश के अत्याचारी इस्लामिक कट्टरपंथियों क़ी अच्छी तरह से ठुकाई नहीं…

25 minutes ago

राधाष्टमी : प्रेम और भक्ति का दिव्य पर्व

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान प्राप्त है।…

29 minutes ago

❤️ आज का राशिफल

♈ मेष (Aries) आवेगपूर्ण स्वभाव आपके रिश्ते में परेशानी ला सकता है। जल्दबाजी में लिया…

2 hours ago