December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दर्दनाक: तीन वर्षीय मासूम को डंफर ने रौंदा, मौत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थानान्तर्गत राम-जानकी मार्ग पर स्थित खरचा गांव के निकट सिकरीगंज की ओर से तेज रफ्तार आ रहे एक डंफर ने सड़क पार रहे खरचा गांव निवासी तीन वर्षीय मासूम बालक को रौंद दिया। जिससे मासूम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डंफर वाहन को चालक सहित भागने नही दिया और दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पौली पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रजनीश राय हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर डंफर वाहन को चालक सहित कब्जे मे लेते हुए धनघटा थाने पहुंचा दिया। साथ ही मासूम बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खरचा गांव निवासी ज्वाला प्रसाद तिवारी अपने पुत्र दीपक तिवारी दीपू के तीन वर्षीय बेटे देवांश तिवारी को पैदल लेकर गांव निवासी जितेन्द्र कुमार की दुकान पर गए थे। जहां सामान खरीदकर बच्चे को साथ लेकर पैदल घर आ रहे थे कि पैदल राम-जानकी मार्ग पार करते समय सिगरीगंज की ओर से आ रही हुए तेज रफ्तार डंफर नंबर एनएल 07-
एए 2595 को लेकर चालक, राजस्थान प्रान्त के अलवर जिले के सनवतसर निवासी रोशन लाल मीणा पुत्र शिम्भू दयाल मीणा ने ज्वाला प्रसाद तिवारी और तीन वर्षीय देवांश तिवारी को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई जबकि ज्वाला प्रसाद तिवारी का इलाज चल रहा है।
दीपक तिवारी के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।