बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा पर खरीफ फसलों में गुणवत्ता बीज उत्पादन विषय पर पांच दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. के. एम. सिंह उपस्थित रहे।उन्होंने किसान भाइयों को गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन करने की सलाह दी और बताया कि किसान भाई गुणवत्ता बीज उत्पादन करके अपनी आय में बड़ी आसानी से दोगुना से भी अधिक मुनाफा कर सकते हैं ।केंद्र के पादप प्रजनन वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार ने किसान भाइयों को गुणवत्ता बीज उत्पादन के बारे में बहुत विस्तृत से बताया कि बहराइच जनपद में किन फसलों का और उनकी किन-किन प्रजातियों का बीज उत्पादन किया जा सकता है।और बीज उत्पादन करते समय किन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान रखना चाहिए ताकि किसान भाई आसानी से गुणवत्ता युक्त बीज का उत्पादन कर सकते हैं, जिससे उनकी आय में कई गुना वृद्धि हो सकती है ।केंद्र की पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. हर्षिता ने गुणवत्ता बीज उत्पादन करते समय फसलों को बीमारी एवं कीटों से किस प्रकार से बचाया जा सकता है इसके बारे में किसान भाइयों को महत्वपूर्ण जानकारी दी इस प्रशिक्षण में कुल 10 किसान भाइयों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुलदीप सिंह, माधुरी देवी, सुरेश कुमार सोनकर, राधा मोहन, सरवर अली, अंकित वर्मा, हरिओम चौधरी, श्रीनिवास, संजय कुमार, रामप्रवेश मौर्य इत्यादि इस प्रशिक्षण में फार्म उत्पाद के रूप में अरहर की उन्नतशील प्रजाति नरेंद्र अरहर-2 को वितरित किया गया।
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नगरौर चितौरा स्थित वृद्धा आश्रम परिसर में आज नशा उन्मूलन चौपाल…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) । समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों — युवजन सभा, लोहिया वाहिनी,…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न प्राप्त पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती…
शाहजहांपुर( राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के गांव अवा में विद्युत विभाग की लापरवाही से…
नौतनवां पुलिस की सतर्कता से टली संभावित दुर्घटना, 03 बड़ा गत्ता, 04 बोरे आतिशबाज़ी सामग्री…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। घोसी तहसील क्षेत्र स्थित पिड़वल मोड़ पर गुरुवार को पूर्व विधायक…