आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) शहर मे रोडवेज के नजदीक स्थित होटल के सभागार में बृहस्पतिवार को ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया द्वारा वॉलमार्ट फंडेड मंडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चयनित फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को वित्तीय संस्थाओं के साथ सम्बन्ध स्थापित किये जाने के सम्बन्ध मे एकदिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया गया।
कार्य शाला की अध्यक्षता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिथलेश कुमार ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण फाउंनडेशन का उद्देश्य है कि महिलाओं को स्ववित्त पोषित बनाया जाय तथा लोगों को रोजगार मुहैया करा कर गरीबी रेखा से बाहर निकाला जाये इसके अलावा संजय सिंह डी सी एन आर एल एम, आरिफ खान डी डी एम नाबार्ड, प्रकाश राय एच डी एफ सी बैंक, पुनीत कुमार राय आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये ।
इस अवसर पर राज शेखर बी डी एम एवं अन्य बैंकर्स के साथ ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया के रजनीकांत प्रसाद, प्रोजेक्टर डायरेक्टर नितिन श्रीवास्तव, एसपीएम नेहा सिंह, सीसीर सिंह, महफूज आलम, मेघा सुरेंद्र, राजेश सिंह, सठियांव, विजय सिंह, हरीकृष्ण दुबे, प्रदीप राय, सहित कुल 10 एफ पी सी ने भाग लिया। कार्य शाला मे महिला सदस्यों के साथ साथ ग्रामीड फाउंन्देशन इंडिया के वित्तीय कंसल्टेंट राजेश वर्मा ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किये।
इस कार्य शाला मे सठियांव एफ पी सी के उत्पाद मोरिंगा एनर्जी बार की भी लांचिंग की गयी।
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।ज्ञान, अनुशासन और मानवीय मूल्यों के प्रतीक रहे डॉ. उपेंद्र प्रसाद को…
देवरिया/पटना (RKP NEWS)।बिहार की सियासत में बुधवार का दिन पूरी तरह चुनावी जंग में तब्दील…
29 अक्टूबर का इतिहास के उनके याद में भारत का इतिहास उन महान विभूतियों से…
🔆आज का अंक राशिफल — पंडित सुधीर तिवारी द्वारा🔆(संख्या बताए आपके दिन की दिशा) अंक…
विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 (World Stroke Day 2025) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक…
(विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 विशेष लेख) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस (World…