March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन दरोगा की शिकायत पर निर्माणाधीन सड़क की जांच करने पहुंचे एसडीओ

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी रेंज क्षेत्र अंतर्गत जगपुर वन चौकी से वन ग्राम चेतरां नर्सरी तक जाने वाली कच्ची सड़क को इंटर लाकिंग कार्य में अनियमितता को देख जगपुर चौकी पर तैनात वन दरोगा की शिकायत पर उप प्रभागीय वनाधिकारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच किया।अनियमितता को देख एसडीओ ने संबंधित ठेकेदार को त्वरित सुधार करने का निर्देश दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार पकड़ी वन रेंज क्षेत्र के जगपुर वन चौकी से वन ग्राम चेतरां नर्सरी की दूरी लगभग चार किलोमीटर है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वन ग्रामों को अच्छी सड़क मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा हैं।ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा हैं। हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता देख जगपुर चौकी पर तैनात वन दरोगा संदीप राना इसकी शिकायत उप प्रभागीय वनाधिकारी से किया।सूचना मिलते ही उप प्रभागीय वनाधिकारी अनुराग तिवारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया, जिसमें सड़क के दोनों तरफ ईंट से बनाई जा रही दीवार के नीचे गिट्टी और मसाले का प्रयोग नाम मात्र के मिलने पर एसडीओ ने संबंधित ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के जेई से पूरी जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देश दिया कि मानक के अनुसार कार्य को करावें। दोनों दीवार के बीच की दूरी तीन मीटर होनी चाहिए।साथ ही दोनों छोर पर ईंट की बनाई गई दीवार सीधा होना चाहिए।पेड़ पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए।गिट्टी डालने से पूर्व रोलर से मिट्टी को अच्छी तरह दबाकर उसके बाद गिट्टी व मोरंग बालू डालकर अच्छी तरह मशीन से दबाने के बाद इंटर लॉकिंग कार्य कराया जाय।पानी लगने वाले स्थान पर जगह जगह ह्यूम पाइप लगाने का निर्देश दिया। ‌। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी सुशांत त्रिपाठी,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, वन दरोगा संदीप राना, वन दरोगा हरिराम यादव मौजूद रहें।
इस सम्बन्ध में उप प्रभागीय वनाधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया कि सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर मौके की जांच कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है।