भाइयो के दीर्घायु होने के लिए सैकड़ो बहनों ने भगवान से आशीर्वाद मांगा
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भैयादूज के पावन अवसर पर नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने सैकड़ो बहनों के साथ कान्हा गौशाला में कि गोवर्धन पूजा और भाइयो के दीर्घायु होने के लिए गोवर्धन भगवान से प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त की।
बताते चले कि बुधवार को भैयादूज के अवसर पर नगरिपालिका स्थित कान्हा गौशाला में नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल द्वारा सैकड़ो बहनों के साथ विधि विधान के साथ गोवर्धन पूजा किया गया।गोवर्धन कूट कर भाइयो के लम्बी आयु के लिए पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर कई समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमे यही कहना है कि आप सभी समूह की बहनों को रोजगार के अवसर मुहैया कराई जाय, जिससे आपलोग आर्थिक रूप से शसक्त हो। उन्होंने कहा कि सरकार की यही मंशा हैं कि सभी महिलाएं शसक्त होकर समाज व राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ कर देश को विकास के पथ अग्रसर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। भैयादूज के अवसर पर कान्हा गौशाला में कुछ समूह की महिलाओं ने गोबर के उपले बनाकर रोजगार की शुरूआत कर दी।वही नपा अध्यक्ष द्वारा गौमाता को मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इस दौरान महेश यादव, रतन वर्मा, विन्धयाचल गुप्ता,सहित सैकड़ों बहने उपस्थित रही।
गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा )पुलिस लाइन में जिलाधिकारी दीपक मीणा के अध्यक्षता में सदभावना समित के…
नवनीत मिश्र प्रदेश में 1 सितम्बर से शुरू हुआ “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान केवल…
पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर सोमवार को पटना में विपक्षी…
शाहजहांपुर (राष्ट्र को परम्परा) अल्हागंज क्षेत्र में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में…
शिक्षकों की मांगों की पूर्ति के लिए महासंघ है समर्पित पटना(राष्ट्र की परम्परा)शिक्षा में नवाचार…
जहाँ देश के सैनिक रहते हैंअपनी सेवा निवृत्ति के बाद,गड्ढों वाली ये सड़कें, सीवर,पानी की…