नानपारा के खाटू श्याम दरबार का भव्य निशान उत्सव
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l मटेरा से नानपारा तक शुक्ल पक्ष की एकादशी को निरंतर 26 वर्ष से निशान पद यात्रा श्री श्याम मंडल मटेरा द्वारा निकाली गई l महिलाओं पुरुषों के साथ साथ श्रद्धालु नाचते झूमते हुए बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे हैं l अपने प्रभू श्री श्याम बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकमना पूर्ण होने की कामना करते हैं l कई श्रद्धालुओं ने एकादशी व्रत रख कर नंगे पैर निशान उत्सव यात्रा में शामिल हुए l संरक्षक माल चन्द अग्रवाल ने बताया कि फागुन की एकादशी का बड़ा महत्व है l जो श्रद्धालु दूर की यात्रा नही कर पाते हैं वो अपने पास के बाबा श्याम के मंदिरों में जाकर निशान चढ़ाते हैं l जनपद के रूपईडीहा बाबागंज व मटेरा से हजारों की संख्या में श्रद्धालु निशान यात्रा में शामिल होकर बाबा श्याम को निशान चढ़ा कर अपने परिवार वालों की सुख समृद्धि की कामना करते हैं l महिलाएं व्रत रख कर हारे के सहारे श्याम प्यारे की जयकार कर अपने पुत्र व परिवार वालों की उन्नति करने की कामना करती है l मटेरा बाजार से निशान यात्रा निकली शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया l जो श्रद्धालु व्रत रख कर चल रहे थे उनके लिए फल फ्रूट जूस व जल पान करा कर फिर यात्रा प्रारम्भ कि गई l सुरक्षा व्यवस्था में मटेरा थाना प्रभारी परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ चल रहे थे l कार्यक्रम के की व्यवस्था श्री श्याम मंडल मटेरा द्वारा की गई lअध्यक्ष प्रदीप गोयल,नवीन अग्रवाल,संरक्षक माल चन्द अग्रवाल,विकास गोयल,मयंक अग्रवाल,बंटी, योगेश शर्मा,प्रवीण अग्रवाल,अर्चना गोयल,पूनम अग्रवाल,सगीता प्रजापति,कैलाशी गुप्ता आदि हजारों श्रद्धालु निशान यात्रा में शामिल थे l
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष