प्रेक्षको ने लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने की समीक्षा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित विशेष प्रेक्षक (सामान्य) अजय वी0 नायक, विशेष प्रेक्षक (व्यय) राजेश टुटेजा एवं विशेष प्रेक्षक (पुलिस) मनमोहन सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में तीनों जनपदों के प्रेक्षकगण जिसमे 60-डुमरियागंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामित प्रेक्षक (सामान्य) नीमा अरोड़ा, प्रेक्षक (पुलिस) एस. मल्लिखा एवं प्रेक्षक (व्यय) वाई. आनन्द जी., 61-बस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामित प्रेक्षक (सामान्य) बबिता, प्रेक्षक पुलिस रमेश चन्द्र छाटजा (बस्ती एवं संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) एवं प्रेक्षक (व्यय) आरएल अरूण प्रसाद एवं 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामित प्रेक्षक (सामान्य) जनक प्रसाद पाठक एवं प्रेक्षक (व्यय) ब्रज किशोर सिंह तथा रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट 60-डुमरियागंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पवन अग्रवाल, रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट 61-बस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंद्रा वामसी, रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र महेन्द्र सिंह तवंर व पुलिस अधिक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के साथ कलक्ट्रेट सभागार, संत कबीर नगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का अनुपालन सहित मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान दिवस के दिन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं/सुविधाओं सहित भयमुक्त वातावरण में सम्पुर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा/समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में केन्द्रीय/विशेष प्रेक्षक (सामान्य) अजय वी. नायक ने बस्ती, संत कबीर नगर व डुमरियागंज संसदिय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामित सभी प्रेक्षकगणों एवं रिटर्निंग आफिसर्स से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए विशेष सतर्कता बरतने का सुझाव दिया। उन्होंने ईवीएम/वीवी पैट का सुचारू प्रबंधंन, स्ट्रागं रूम की सुरक्षा व्यवस्था सहित मतदान दिवस के दिन बूथों एवं आस-पास की व्यवस्था, मतदान कक्ष एवं बूथ के 100 मीटर के दायरे में मा0 आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने, पुलिस बल डिप्लायमेंट, मतदाता पर्ची का वितरण, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी, हेल्पडेस्क सहित क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों पर वेबकास्टिगं सहित समस्त बिन्दुओं पर जनपदवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन बूथों के आस-पास अनावश्यक रूप से लोग एकत्रित न हो, मतदान कक्ष में मतदाता के सिवाय किसी को भी जाने की अनुमति नही है चाहे वह कोई वीआईपी ही क्यों न हो, मतदान कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित है, बूथ पर अनाधिकृत फोटोग्राफी/विडियोग्राफी नही की जा सकती तथा बूथों पर हेल्पडेस्क का स्थान सुव्यवस्थित होना चाहिए।
केन्द्रीय/विशेष प्रेक्षक (पुलिस) मनमोहन सिंह द्वारा तीनों लोकसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकगण सहित तीनो जनपदों के पुलिस अधीक्षक से लोकसभा निर्वाचन-2024 को निर्विध्न एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस बल की आवश्यकता के सापेक्ष उपलब्धता एवं पुलिस बल के डिप्लायमेंट सिस्टम की आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि स्थितियों की समीक्षा करते हुए पहले से ही एक दूसरे के साथ बेहतर समन्वय बना लिया जाये ताकि मतदान दिवस के दिन अथवा किसी भी सम्भावित स्थिति से निपटने में कोई असुविधा न हो। विशेष प्रेक्षक (पुलिस) ने कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। मतदान दिवस के दिन मतदाता को कोई असुविधा न हो और पूरे उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ निर्भय होकर लोग मतदान करें, इसके लिए आवश्यकतानुसार पुलिस बल द्वारा पैदल गस्त/फ्लैंग मार्च किया जाता रहे। उन्होंने एफएसटी/एसएसटी द्वारा अवैध वस्तुओं, लिकर, शराब व अन्य मादक पदार्थ, हथियार आदि के अवैध आवागमन को रोकने के दृष्टिगत की जा रही वाहनों की चेकिंग आदि का जायजा लेते हुए कहा की सम्पूर्ण व्यवस्था पर पैनी नजर बनाये रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने लोकसभा क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी/नेट कनेक्टिविटी आदि की समस्या से सम्बन्धित क्षेत्रों के विषय में भी जानकारी लेते हुए निराकरण के संबंध में अपने सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन यातायात मार्गों सहित बूथों के आस-पास के मार्गों पर आवागमन सामान्य रहना चाहिए, किसी भी प्रकार से जनसामान्य को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान दिया जायें। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुसार कार्य करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराते हुए जो मतदाता पर्ची उपयोग में न लायी गयी हो उसे ए0आर0ओ0 को वापस कर दिया जाये तथा मतदाता पहचान पत्र/ईपिक के अतिरिक्त पहचान पत्र के रूप में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये सभी वैकल्पिक पहचान पत्रों के बारे में सभी को अवगत रखा जाये जिससे प्रत्येक मतदाता एक पहचान पत्र साथ में अवश्य लेकर आए।
केन्द्रीय/विशेष प्रेक्षक (व्यय) राजेश टुटेजा ने तीनो लोकसभा क्षेत्रों के व्यय प्रेक्षकगणों से प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी एवं समीक्षा की जानकारी लेते हुए प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का कोषागार/लेखा-टीम के साथ मिलान कराने एवं सीजर आदि के बारे में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तवंर ने जनपद में विशेष प्रेक्षकगण सहित सभी प्रेक्षकगण के पधारने का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा सुझाये गये दिशा-निर्देशो एवं मार्ग-दर्शन मे निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, संत कबीर नगर जयप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह, डिप्टी कलेक्टर, कलेक्ट्रेट डॉ. सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल राघवेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ, लाइज़न ऑफिसर सामान्य प्रेक्षक संत कबीर नगर राजेश कुमार गुप्ता, लाइज़न आफिसर व्यय प्रेक्षक संत कबीर नगर जेपी तिवारी सहित समस्त प्रेक्षकगण के लाइज़न ऑफिसर, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

कैसा रहेगा 29, 30 और 31 दिसंबर को यूपी, दिल्ली और बिहार में मौसम? IMD की ताज़ा भविष्यवाणी

मौसम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने…

47 minutes ago

‘पुतिन की मौत…’ क्रिसमस पर जेलेंस्की की दुआ, रूस के खिलाफ तीखे संदेश से मचा हलचल

Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस के मौके पर रूस और…

55 minutes ago

नाइजीरिया में ISIS ठिकानों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले – “आतंकियों को भी Merry Christmas”

Airstrikes In Nigeria: अमेरिका ने नाइजीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के ठिकानों पर…

1 hour ago

मानवता का सर्वोच्च धर्म: बाबा आमटे का सेवा-संकल्प

डॉ. संदीप पाण्डेय नर सेवा ही नारायण सेवा है, यह कथन बाबा आमटे के जीवन…

1 hour ago

कार्टून की रेखाओं में सजी संस्कृति: केशव शंकर पिल्लई का रचनात्मक संसार

पुण्यतिथि पर विशेष - जितेन्द्र कुमार पाण्डेय भारतीय कार्टून कला को जन-जन तक पहुँचाने वाले…

2 hours ago

जलियांवाला बाग से लंदन तक: स्वाभिमान का अमर प्रतीक क्रांतिवीर उधम सिंह

जलियांवाला बाग से लंदन तक: स्वाभिमान का अमर प्रतीक क्रांतिवीर उधम सिंहअदम्य साहस, अटूट संकल्प…

2 hours ago