कुशीनगर/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l कांग्रेस जो काम अपने शासन काल के लगभग 65 सालों में भी नहीं कर सकी वह काम भाजपा की मोदी सरकार ने अपने अल्प काल के शासनकाल में ही कर के देश और दुनिया को दिखा दिया।
विजय लक्ष्मी गौतम, राज्यमंत्री, समग्र ग्रामीण विकास भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुन्ना खरवार के संयोजन में मऊ के हिंदी भवन में आयोजित खरवार मतदाता सम्मेलन में मोदी और योगी सरकार के जनहित कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत कर रहीं थीं।
उन्होंने सम्मेलन में आये सैकड़ों खरवार समाज के लोगों को एक मत की कीमत महत्व को स्पष्ट रूप से समझाते हुए कहा कि निषाद और राजभर समाज एकता के कारण आज काफी आगे है।खरवार समाज को भी ऊपर उठने के लिए आपस में एकता बनाने की आवश्यकता है।तभी आपका एक प्रतिनिधि विधानसभा और एक लोकसभा में जा सकेगा।
उन्होंने डबल इंजन की सरकार की तमाम कई उपलब्धिओं को एक एक कर अपनी उंगलिओं पर गिना दिया।जैसे बृद्धा पेंशन किसान सम्मान निधि उज्ज्वला गैस सिलेंडर गरीबों को आवास शौचालय देने का काम अनवरत जारी है। मोदी देश में तो योगी प्रदेश में वह क़ाम कर रहे हैं जो अब तक की कई सरकारें भी नहीं कर सकी है।
विजय लक्ष्मी गौतम ने अपने भाषण के समापन पर खरवार समाज के नेता और अन्य लोगों को इस बात का पूरा भरोसा दिलाया कि प्रदेश के खरवार समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। इसकी जानकारी अपने लाड़के योगी आदित्यनाथ को है।और आज भाजपा अनुसूचित जनजाति के गाजीपुर जिला अध्यक्ष विनोद खरवार ने जाति प्रमाण पत्र की मांग का एक ज्ञापन मुझे दिया है।मेरी कोशिश रहेगी की खरवार समाज का एक प्रतिनिधी मंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर विगत कई वर्षों से लंबित खरवार जाति का प्रमाण पत्र की समस्या का समाधान हो जाय।भाजपा के साथ यह समाज हमेशा से रहा है।अब भाजपा के शासनकाल में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के खरवार समाज के सभी लोगों को जाति प्रमाण पत्र बहुत आसानी से तहसील कार्यालय से मिलेगा।इस बात का मुझे पुरा भरोसा है।
इस सम्मेलन में प्रमोद खरवार (जिला अध्यक्ष मऊ)संत रविंद्र दास(बड़हल गंज गोरखापुर)मनमोहन खरवार,सुदर्शन खरवार,भरत प्रसाद खरवार,रंजीत खरवार(दोनों सिवान)भरत प्रसाद खरवार(पूर्व बैंक मैनेजर बलिया)संजय खरवार(मरवट बड़ हल गंज)अखिलेश खरवार,नागेंद्र खरवार,उपेंद्र खरवार,शिब्बू खरवार,नितीश कुमार गौड़,अनुराग कुमार खरवार,अमरेंद्र खरवार,हरिंद्र खरवार के अलावा मऊ,गाजीपुर,बलिया,गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर के सैकड़ों खरवार समाज के लोग इस खरवार मतदाता सम्मेलन में शामिल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नूपुर अग्रवाल(जिला अध्यक्ष मऊ)तथा संचालान अवधेश खरवार और अतिथिओं का पुष्पहार और शाल देकर मुन्ना खरवार ने स्वागत और दिल से आभार व्यक्त किया।
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…