Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकृषि यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर बिल अपलोड न करने पर विक्रेताओं को...

कृषि यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर बिल अपलोड न करने पर विक्रेताओं को नोटिस जारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद संतकबीर नगर में वर्ष 2023-24 अन्तर्गत कृषि यंत्रीकरण योजनाओं में कृषक द्वारा विक्रेता से यंत्र क्रय करने के उपरान्त यंत्र का फोटों एवं बिल यूपी यंत्र ट्रेकिंग पोर्टल पर अपलोड किया जाना होता है।
उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि 15 दिवस का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी मे. देव एग्रों सेल्स, कोतवाली रोड बस्ती, मे, किसान हार्वेस्टर, शातिं नगर बस्ती, मे. अजय इंटर प्राईजेज, सोनखर बस्ती, मे. सर्वजीत कृषि यंत्र, पौली धनघटा, मे. सतवीर मशीनरी स्टोर, रामसंवर सिंह काम्प्लेक्स गोरखपुर, मे. अवध डीजल्स,बभनान गोंडा एवं मे. स्टार ट्रेक्टर, मेहदावल सन्त कबीर नगर द्वारा यूपी यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर कृषक के क्रय यंत्र का फोटो, बिल इत्यादि का विवरण अभी तक अपलोड नहीं किया गया है, जिसके लिए सम्बंधित विक्रेताओं को उप कृषि निदेशक द्वारा नोटिस जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि किसान द्वारा यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल पर बिल अपलोड होने के एक सप्ताह में सत्यापन के उपरांत अनुदान का भुगतान किया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments