झांसी (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार को टी आर एस/ डीजल शाखा में कर्मचारियों के काफी समय से लंबित मूलभूत सुविधाओं और पर्सनल विभाग से संबंधित सभी मुद्दे के लिए पिछले 6 माह से अनवरत पत्राचार किया जा रहा था लेकिन फिर भी प्रशासन के द्वारा लगातार झूठे आश्वाशन दिए जा रहे थे और किसी भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा था। जिसके कारण नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन टी आर एस/ डीजल शाखा ने विवश होकर सेक्रेटरी पीएनएम को डीजल / टी आर एस शाखा ने शेड और पर्सनल विभाग के साथ क्वाटर से संबंधित से संबंधित सभी मुद्दे को संकलित कर 15 दिन के अंदर निस्तारण का समय दिया गया था lफिर भी प्रशासन द्वारा कोई भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया जिसके कारण दिनांक 29/4/25 से प्रातः चायकाल से मंडल सचिव अमर सिंह के निर्देशन में और मंडल उपाध्यक्ष निर्मल सिंह संधू के नेतृत्व में विद्युत लोको शेड में विरोध प्रदर्शन किया गया l जिसमें टी आर एस/डीजल शाखा के शाखा अध्यक्ष जे बी खरे और शाखा सचिव बृजमोहन सिंह, शाखा संयुक्त सचिव के. के मिश्रा , राहुल दुबे, छोटे राजा ,कमलेश शर्मा मानसिंह मीना , वरिष्ठ कामरेड ध्यानचंद शाक्य,राज कुमार शर्मा, आयाज अहमद, नितीन जैन, सतेन्द्र सिंह, प्रदीप पल, विनीत श्रीवास्तव,रविंद्र कुशवाहा, आशीष, नारायण सिंह, सतीश शाक्य,वरिष्ठ कामरेड ध्यानचंद शाक्य,राज कुमार शर्मा, आयाज अहमद, नितीन जैन, सतेन्द्र सिंह, प्रदीप पल, विनीत श्रीवास्तव,रविंद्र कुशवाहा, आशीष, नारायण सिंह, सतीश शाक्य,रवि प्रकाश के साथ सभी यूथ विंग पदाधिकारी और शेड के सभी बहादुर साथी काफी संख्या में उपस्थित रहे ।
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।बरहज-सोनूघाट मार्ग निर्माण की माँग को लेकर आज चौथे दिन भी सपा…
पटना(राष्ट्र की परम्परा)हिंदी दिवस के अवसर पर टीचर्स ऑफ बिहार ने 7 से 14 सितंबर…
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा )प्राथमिक विद्यालय जयनगर नंबर -2 नगर क्षेत्र बरहज की लाइब्रेरी में दुनिया…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सोमवार को राष्ट्रीय समानता दल के नेतृत्व में जननायक स्व. हरिकेवल प्रसाद…
बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं…
“समय के साथ बदलती पीढ़ियाँ और उनका समाज पर असर” समय और समाज के बदलते…