
प्रवर्तन बढ़ाने व राजस्व वसूली में तेजी लाने का सख्त निर्देश –डीएम
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में राजस्व प्राप्ति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत देय कम होने पर असन्तोष व्यक्त किया और प्रवर्तन बढ़ाने व आरसी वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने निकायो को ऑनलाइन राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। मंडी समितियों के द्वारा प्राप्त राजस्व के लक्ष्य के सापेक्ष केवल 22% होने पर नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार का निर्देश दिया।राजस्व विभाग की समीक्षा में नीलामी योग्य अवशेष तालाबों को चिन्हित कर जल्द से जल्द उनकी नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बड़े बकायादारों से बकाया वसूली में गति लाएं तथा पुरानी आरसी की समीक्षा कर उनकी वसूली को सुनिश्चित करें। साथ ही ईंट भट्टों की रॉयल्टी की प्राप्ति में गति लाएं।जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा जुलाई माह में कुल 78 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया, जो लक्ष्य का 69% रहा। इसी प्रकार मासांत लक्ष्य 454.89 के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति 352.62 रहा, जो कि मासांत लक्ष्य का 78% है।निकायों द्वारा जुलाई माह में प्राप्त राजस्व 52.28 करोड़ के सापेक्ष 50.96 करोड़ रहा जो कि कुल लक्ष्य का 97% रहा। जबकि सभी निकायों ने मासांत लक्ष्य के सापेक्ष 69% राजस्व प्राप्त किया, जो कि 205.07 करोड़ रुपये रहा।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को राजस्व प्राप्ति में तेजी लाने, और आरसी वसूली को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को मेरी माटी, मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने के संदर्भ में जरूरी निर्देश दिया और कहा कि दोनों अभियानों में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम/तहसीलदार/ईओ, उपायुक्त राज्यकर आर.पी. चौरसिया, जिला आबकारी अधिकारी जितेंद कुमार पांडेय सहित संबंधित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल