नोडल अधिकारी ने वृक्षारोपण अभियान की सफलता हेतु की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव राजस्व और आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा 20 जुलाई को निर्धारित वृहद वृक्षारोपण अभियान के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी ने जनपद के वृक्षारोपण लक्ष्य, पौधों की उठान और वृक्षारोपण स्थल पर तैयारियों की विभागवार जानकारी ली। उन्होंने वृहद वृक्षारोपण स्थलों पर तारबंदी और बायो–फेंसिंग करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने सभी पौधों की हरितिमा ऐप के माध्यम से जियो टैगिंग करते हुए वृक्षारोपण संबंधी डेटा को को ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने औषधि वन, वीर वन, मैत्रेयी वन, नंदन वन और मियावाकी पद्धति पर वृक्षारोपण संबंधी तैयारियों की भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को अवगत करते हुए बताया कि जनपद का पूर्व लक्ष्य 3827920 था जो शासन द्वारा बढ़ाकर 3976104 कर दिया गया है। इसमें वन विभाग का लक्ष्य 1298688 है। ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, राजस्व एवं श्रम विभाग का समेकित लक्ष्य 18,89,805 है। इसके पश्चात रेशम व कृषि विभाग का समेकित लक्ष्य 369092 है। जबकि उद्यान विभाग का समेकित लक्ष्य 0192000 है। वन विभाग द्वारा 100 प्रतिशत पौधों का इंडेन्ट जारी कर दिया गया है, जिसके सापेक्ष लगभग शत–प्रतिशत पौधों का उठान विभिन्न विभागों द्वारा किया जा चुका है। प्रातः 06 बजे से वृक्षारोपण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। वृक्षारोपण की प्रगति की सूचना प्रत्येक दो घंटे पर वन विभाग और विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा प्राप्त किया जाएगा। वृक्षारोपण को प्रभावी तरीके से संचालित करने हेतु प्रत्येक ब्लॉक पर एक जिलास्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के गोसदन मधवलियां में एक नंदन वन, जनपद के बैदौली ताल पर आर्द्र भूमि संरक्षण वन, जनपद के शिवपुर रेंज और निचलौल रेंज (पथलहवाँ) में मैत्रेयी वन, एसएसबी द्वारा वीर वन और 05 नगर निकायों में मियावकी वन रोपित किया जाएगा। चौक में अमलताश और गुलमोहर के पौधों से युक्त एवेन्यू वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 13 अन्य प्रमुख मार्गों पर भी पीडब्ल्यूडी द्वारा एवेन्यू वृक्षारोपण किया जायेगा।
20 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आव्हान “एक पेड़ मां के नाम” थीम के अनुसार वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयाल द्वारा सुबह 8:00 बजे एसएसबी कैंप में “वीर वन” का रोपण कार्यक्रम से होगा। तत्पश्चात चौक में मियावाकी विधि से कराए गए वृक्षारोपण का निरीक्षण होगा। इसके पश्चात विकासखंड निचलौल स्थित गोसदन मधवलिया में गोपूजन एवं गोवंश को हरा चारा व नंदनवन रोपण का कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके पश्चात मंत्री पथलहवां ग्राम में मैत्रेयी वन के नाम से वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जिसमें बिहार के पश्चिमी चंपारण जनपद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी सहभागिता करेंगे।
इस दौरान सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, प्रभारी डीएफओ अर्शी मालिक, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी राम दरश चौधरी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

खुले नाले में गिरे सिपाही, डूबने से दर्दनाक मौत — नगर पालिका की लापरवाही उजागर

संभल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नगर पालिका की लापरवाही एक बार फिर मौत का सबब…

3 hours ago

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: शिक्षकों की सर्विस और प्रमोशन के लिए अब TET पास करना अनिवार्य

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशभर के लाखों शिक्षकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार…

3 hours ago

कवि विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने RPSC से दिया इस्तीफ़ा, SI भर्ती पेपर लीक प्रकरण में नाम आने से बढ़ा दबाव

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सदस्य पद पर कार्यरत…

4 hours ago

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में आगामी…

4 hours ago

स्व. राज नारायण पाठक की मनाई गई जयंती

छात्राओं ने वाद विवाद मे अपना अपना पक्ष रखा बरहज/देवरिया (राष्ट्र क़ी परम्परा)l स्थानीय बाबा…

4 hours ago

संतुलित व स्वच्छ आहार से ही स्वस्थ जीवन: प्रो. पूनम टंडन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह…

4 hours ago