एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं: विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू का बयान

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मंगलवार को कहा कि 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में किसी तरह की गड़बड़ी या हेराफेरी नहीं हो रही है। यह जांच पूरी तरह पारदर्शी, स्वतंत्र और नियमों के अनुसार की जा रही है।

मंत्री का यह बयान तब आया है जब कुछ लोगों ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। नायडू ने कहा कि हादसे की सच्चाई जानने के लिए एएआईबी की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।

उन्होंने स्पष्ट किया,

“जांच में कोई हेराफेरी या गड़बड़ी नहीं हो रही है। यह एक साफ-सुथरी और गहन प्रक्रिया है, जो नियमों के मुताबिक चल रही है। एएआईबी पूरी पारदर्शिता से जांच कर रहा है और हम उस पर कोई दबाव नहीं डाल रहे।”

उन्होंने आगे कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने में कुछ समय लगेगा, क्योंकि जांच एजेंसी सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल कर रही है।

अहमदाबाद में हुआ था एयर इंडिया विमान हादसा

12 जून को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान (AI-171) टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
इस भीषण हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 241 यात्री शामिल थे। इसे भारत के सबसे बड़े विमान हादसों में से एक माना जा रहा है।

एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट और विवाद

एएआईबी ने 12 जुलाई को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजनों की ईंधन आपूर्ति लगभग एक साथ बंद हो गई।
कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) में एक पायलट को यह कहते सुना गया — “तुमने कटऑफ क्यों किया?”, जिस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया — “मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।”

इसके बाद 22 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस रिपोर्ट के कुछ हिस्सों के मीडिया में लीक होने पर नाराजगी जताई, और कहा कि ऐसी “चयनात्मक रिपोर्टिंग दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना” है, क्योंकि इससे गलत नैरेटिव बन सकता है।

विमानन मंत्री का आश्वासन

नायडू ने दोहराया कि सरकार जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि

“हम किसी भी एजेंसी पर रिपोर्ट जल्द देने का दबाव नहीं डालेंगे। सच्चाई सामने लाने के लिए जितना समय जरूरी होगा, उतना समय दिया जाएगा।”

rkpnews@somnath

Recent Posts

📰 देवरिया में ‘तबादला एक्सप्रेस’ दौड़ा – 25 थानों में बड़ा फेरबदल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…

4 hours ago

NDA में सीट बंटवारा तय, BJP-JDU बराबर लड़ेगी 101-101 सीटों पर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…

5 hours ago

“सीमा पर फिर सुलगा बारूद: पाकिस्तान–अफगानिस्तान संघर्ष में बढ़ा तनाव, बंद हुईं प्रमुख चौकियां”

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…

6 hours ago

कोडिंग में प्रतिभा का लोहा मनवाया शिवानी ने, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से हुई सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…

6 hours ago

AI शिक्षा और प्रशासन में ला रहा क्रांति : डॉ. सायमा नाटेकर

नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…

7 hours ago

हत्या के प्रयास के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक नाबालिक अभिरक्षा में

सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…

7 hours ago