देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में हुए निहाल सिंह हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। देवरिया एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इस सनसनीखेज मामले में तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
ज्ञात हो कि 07 नवंबर 2024 को थाना सुरौली क्षेत्र के ग्राम जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर शुभम सिंह उर्फ निहाल सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह, निवासी-बरांव, थाना मदनपुर, देवरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। मृतक की मां ने थाना सुरौली में तहरीर देकर मुकदमा संख्या 223/2024 धारा-103(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कराया था।
इस जघन्य हत्याकांड की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसओजी और स्थानीय टीमों का गठन किया। पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
12 नवंबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल बदमाश कोइलगढ़ा ठाकुर देवा पुल के पास देखे गए हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और घेराबंदी की। इसी दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर देवरिया मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों आलोक कुमार राजभर, पुत्र रामकिशुन राजभर, निवासी नई खास, थाना सुरौली, देवरिया, बृजेश गोस्वामी पुत्र वीरेंद्र गोस्वामी, निवासी बेलाड़ाड़, थाना गगहा, गोरखपुर एवं अमन गिरी पुत्र राजेश गिरी, निवासी कहला, थाना गगहा, गोरखपुर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो देसी तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते निहाल सिंह की हत्या करने की बात स्वीकार किया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल…
गोरखपुर चिकित्सा शिक्षा का प्रमुख केंद्र, बिहार में एनडीए बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार-बृजेश पाठक…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के मंगेतर और पॉपुलर संगीतकार पलाश…
2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 338…
प्रमुख सचिव ने कहा 31 अक्टूबर तक हर हाल में ऑनलाइन आवेदन पूरा करें गोरखपुर(राष्ट्र…
Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में बच्चों को बंधक बनाने वाले…