December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विधिवत कार्यभार ग्रहण की

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय,पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।
नवागत जिलाधिकारी ने कोषागार के डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकता पूर्ण की।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने सभी दस्तावेजों का मिलान किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष जाकर, अधिकारीगणों से औपचारिक परिचय लिया। जिलाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में हुई अनौपचारिक बैठक में राजस्व, स्वास्थ्य, विकास विभाग से संबंधित जानकारियां संबंधित अधिकारियों से ली।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 देवी दयाल वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डी सी मनरेगा, डी सी एन आर एल एम, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट उपजिलाधिकारी सी एल सोनकर, तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार मौजूद रहे।