July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीमावर्ती क्षेत्र मे नेटवर्क सेवा बदहाल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में नेटवर्क सेवा खराब होने से उपभोक्ता परेशान हैं। नेटवर्क समस्या से जूझना लोगो के लिए आम बात हो गई है।
मोबाइल धारकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किन्तु नेटवर्क न होने से ग्रामीण क्षेत्र के बैंक, डाकघर,व्यापारी से लेकर व्यवसायी, मीडियाकर्मियों को भी इससे खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह डिजिटल इंडिया के इस युग मे भी लोगों को सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी नही मिल पा रही है। यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग नेपाली सीम प्रयोग कर अपना काम चलने को मजबूर है। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर बसे लोग भारतीय सीम एयरटेल, जिओ कंपनी की नेटवर्क सेवा प्रयोग करते है। लेकिन उपभोक्ताओं के लिए कोई मतलब नहीं है। एक तरफ एयरटेल की स्पीड बेहद धीमी है तो दूसरी तरफ काल के लिए जिओ बेमतलब साबित हो रही है। वहीं भारत सरकार की सबसे बड़ी दूर संचार कम्पनी बीसएनएल अपनी सेवा से सभी उपभोक्ताओं को संचार से ही दूर होने को मजबूर कर दिया है। बीएसएनएल की सेवा भगवान भरोसे है। वही इससे सीमा क्षेत्र के तमाम व्यवसायी लोग नेपाली सीम का प्रयोग कर अपना काम चला रहे हैं। लेकिन इसके प्रयोग से लोगो की जेब ढीली हो रही है।
क्षेत्र के ग्रामीण मकसूद आलम, विनोद, नवरत्न निगम, विवेक कुमार, संजय रौनियार, अंकुर मद्धेशिया, सोनू गुप्ता, अजय रौनियार ने बताया कि भारत नेपाल- सीमा पर बसा ठूठीबारी कस्बा सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद अहम और संवेदनशील है। जहां एसएसबी, कस्टम ,डाकघर जैसे सरकारी संस्था काम करते है। नेटवर्क सभी के लिए अहम है। जिम्मेदार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं के साथ नेट से जुड़े बैकिंग कार्य के साथ साथ अन्य सभी तमाम जरूरत की सुविधाएं मुहैया हो सके।