बाढ़ में फंसे 02 बच्चों को परीक्षा केन्द्र पहुॅचाने में मददगार बनी एनडीआरएफ
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड शिवपुर के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत बौण्डी के मजरा ललईपुरवा से भावना यादव व अन्य ग्रामीणों द्वारा बीडीओ शिवपुर व नायब तहसीलदार नानपारा को फोन द्वारा सूचना दी गई की ग्राम की गर्भवती महिला सुनीता पत्नी विनोद कोरी को प्रसव पीड़ा हो रही है। दूरभाष पर प्राप्त् सूचना का संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ की मोटर बोट से गर्भवती महिला को रविवार सांयकाल 04ः00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में भर्ती कराया गया। जहॉ पर सोमवार को सांय 05ः00 बजे महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। वर्तमान समय में जच्चा बच्चा अपने घर पर पहुॅचा दिये गये हैं जहॉ पर दोनों स्वस्थ हैं। इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में फंसे 02 छात्र जिन्हें किसी परीक्षा में सम्मिलित होना था। परन्तु बाढ़ का पानी उन्हें बच्चों और परीक्षा केन्द्र के बीच बाधा बन कर खड़ा था। यह जानकारी प्रशासन के संज्ञान में आने पर एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल बच्चों का रेस्क्यू किया जिससे बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हो सके।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुस्तैदी और मानवीय संवेदना के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसएसबी, पीएसी, पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेन्सियो, राजस्व, विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि इत्यादि विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित किये जा रहे रेस्क्यू आपरेशन, राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना करते हुए आहवान किया है कि इसी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर मा. मुख्यमंत्री व शासन की मंशानुरूप सभी आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद करें।
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नीति आयोग के अंतर्गत संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड (Aspirational Blocks Programme) के…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…
सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…