शंकर पांडेय चर्चित हत्या काण्ड
शंकर पांडेय के दोस्त ने किया था उनकी हत्या
इशारू /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र के इशारू गांव के शंकर पांडेय को श्रद्धांजलि दी गई। जिस निरीह व्यक्ति की निर्मम हत्या कुछ गैंगस्टरों ने दोस्त बनकर कर दिया।
शंकर पाण्डेय के परिजनों ने 3 माह पूर्व 8 सितंबर को हुए, हत्याकांड के बाद, कंकाल मिलने के बाद 27/11/24 को अन्तिम संस्कार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने संजय उर्फ टाटा यादव पुत्र मुन्नर यादव निवासी ग्राम भागलपुर सक्रिय सदस्य शिवम यादव पुत्र सदानंद यादव निवासी ग्राम भागलपुर के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमोदित गैंगस्टर चार्ट मिलने के बाद उक्त कार्यवाही की गई।
शंकर पांडेय की दो पुत्री एक पुत्र जिनका कोई सहारा नहीं है जिनके साथ अनेकों समाजसेवी खड़े हुए, ताकि उनके पिता को न्याय मिल सके और हत्यारों को सजा मिल सके।
इस श्रद्धांजलि सभा में शांभवी पीठाधीश्वर महाराज आनंद स्वरूप पहुंचे, वो इस क्षेत्र में जहां भी किसी गरीब असहाय को किसी प्रकार की पीड़ा होती है, और उनको भनक लगती हैं तो वह वहां जाकर उसे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो जाते हैं ।
उन्होंने कहा शंकर पांडेय के हत्यारे को प्रशासन द्वारा इतने दिनों तक बचाए रखना समय से गिरफ्तार न करना प्रशासन पर एक सवालिया निशान खड़ा होता है।
समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य अरविंद पांडेय, ज्ञानेश्वर मिश्रा उर्फ गुड्डू बाबा जब धरना देना शुरू किया, तब प्रशासन ने 7 दिनों बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
संध्या मिश्रा राष्ट्रीय प्रमुख रैनाथ फाउंडेशन ने श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त किया।
ज्ञानेश्वर मिश्रा उर्फ गुड्डू बाबा ने आज तक उस पीड़ित परिवार के साथ तन मन धन से खड़े रहे लोगों से आग्रह किया कि इस पीड़ित परिवार को सहारे की जरूरत है, उन्होंने कहा की आला अधिकारी आज तक इस पीड़ित परिवार की शुद्ध लेने नहीं आए क्या यही हमारे देश की प्रशासनिक व्यवस्था है जो संवेदनहीन है।
सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय जो इशारों गांव जैसे छोटे गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा की प्रशासन का यह संवेदनहीनता ढीला डाला रवैया काफी चिंता जनक है । हम समाज के किसी भी निरीह व्यक्ति के साथ अगर ऐसा होता है, तो स्वर्ण आर्मी हमेशा उसके साथ खड़ी रहेगी। इस श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन