नगर पालिका प्रशासन ने नहीं की सफाई, न दवा छिड़काव अब होगा आन्दोलनः विवेक सिंह

जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा) । जनपद में तेजी से बढ़ रही जानलेवा बीमारी डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिये दवा छिड़काव एवं साफ-सफाई को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद परिसर में प्रदर्शन कर अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिये एण्टी लारवा दवा का छिड़काव पूरे शहरी क्षेत्र में किया जाए। फागिंग की व्यवस्था प्रतिदिन नगर की गलियों, चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर किया जाए। जलजमाव वाले क्षेत्रों में दवा का छिड़काव हो, सुबह व रात्रि में शहर के मुख्य मार्गों एवं मोहल्ले की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका परिषद समय रहते नगर की सफाई, दवा छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करती है तो आगामी 20 अक्टूबर के बाद एक बार पुनः भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर पालिका परिषद का घेराव कर आन्दोलन करने को बाध्य होगा।
नगर अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल व जिला महामंत्री आशीष चौरसिया ने संयुक्त रूप से कहा कि नालियों की नियमित सफाई एवं चूने तथा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाय। अस्पताल, विद्यालय के आसपास तथा अंदर दवा का छिड़काव तथा फागिंग कराई जाए। कूड़े की डम्पिंग शहर के बाहर कराये जाने की व्यवस्था किया जाए।
युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता व युवा इकाई के नगर अध्यक्ष अमित जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में शहर सहित पूरे जनपद में डेंगू व मलेरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अगर समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आगामी समय में जिले की स्थिति भयावह हो सकती है।
इस मौके पर नगर महामंत्री संजय केडिया, युवा महामंत्री अभिताष गुप्ता, संजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रहरी, प्रदीप सिंह रिंकू, योगेश साहू, मो. दानिश, विजय केडिया, जिला मंत्री मनीष देव, धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी, पवन सिंह, अजित सोनकर, अनिल हरलालका, अभिजीत जायसवाल, रवि शर्मा, रसाल बरनवाल, दिलीप साहू, विनोद ओमर, धीरज साहू, रूप नारायण माली, मनीष सेठ, शिराज अहमद, आलोक कुमार सेठ, अभिषेक बैंकर, जयहिन्द मौर्य, मो. बिस्मिल्ला, गणेश साहू, रितेश साहू, दीपक केडिया, राजेन्द्र स्वर्णकार, बब्लू भाई बैटरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Editor CP pandey

Recent Posts

शादी के दबाव में प्रेमी ने की युवती की हत्या: पांच साल के रिश्ते का खौफनाक अंत, खेत में मिला शव

भटनी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के घांटी बाजार क्षेत्र में धान के खेत में…

2 hours ago

दिवाली पर घर जाने की होड़: चंडीगढ़ ISBT-43 में यात्रियों का सैलाब, बसों में मारामारी और सड़कों पर जाम

चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिवाली पर घर लौटने की तैयारी में शुक्रवार को चंडीगढ़…

2 hours ago

एक पैर कटा, दूसरे में 31 फ्रैक्चर, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत

अलीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। जिंदगी और मौत के बीच जूझती 21 वर्षीय फूलमाला हिम्मत की…

3 hours ago

आज भी बरकरार है बताशे का महत्व, धार्मिक और मांगलिक आयोजनों में होती है विशेष भूमिका

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। समय के साथ भले ही मिठाइयों के रूप बदल गए हों,…

3 hours ago

लक्ष्मी के आगमन पर जलने वाले दीपक बनाने वाले खुद दो जून की रोटी के लिए मोहताज कुम्हार

मिट्टी नहीं मिलने से अपना पुश्तैनी धंधा छोड़ खड़ी देशों को कर रहे पलायन मऊ…

4 hours ago

मायके में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में शुक्रवार की…

4 hours ago