मुंबई पवई स्टूडियो कांड: बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या पुलिस मुठभेड़ में घायल, इलाज के दौरान मौत

Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बच्चों को बंधक बनाकर पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में घायल रोहित आर्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना गुरुवार दोपहर की है, जब एलएंडटी बिल्डिंग के पास स्थित आर ए स्टूडियो में लगभग 17 बच्चों को बंधक बना लिया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्चों को “वेब सीरीज ऑडिशन” के बहाने बुलाया था। करीब एक घंटे तक स्टूडियो में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

ये भी पढ़ें – स्वरोजगार हेतु बेरोजगारों को मिलेगा 10 लाख तक का ऋण

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को 30 अक्टूबर दोपहर 1:45 बजे इस घटना की जानकारी मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ केमिकल और एयर गन बरामद हुईं। इस दौरान बच्चों को खिड़की से झांकते हुए देखा गया, जिससे परिजनों में दहशत फैल गई।

घटना से पहले रोहित आर्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उसने कहा कि उसे पैसे नहीं चाहिए, बल्कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है। उसने धमकी दी थी कि अगर उसे ऐसा करने से रोका गया तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा।

मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।”

ये भी पढ़ें – सनातन देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में हिंदू समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

Karan Pandey

Recent Posts

मोबाइल के लिए हुई छोटी कहासुनी बनी मौत की वजह — क्यों उठाया अजय दुबे ने इतना बड़ा कदम?

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…

6 minutes ago

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

17 minutes ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

2 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

2 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

3 hours ago