बहराइच (राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)।रुपईडीहा सोमवार की देर शाम लगभग 6 बजे जिले के आला अफसरों ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बहुउद्देश्यीय हब के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यह भी बताया गया कि रुपईडीहा कस्बे से लगा नेपाल प्रवेश द्वार है इसी की तर्ज पर भारत द्वार भी रुपईडीहा में बनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि रुपईडीहा व बाबागंज के बीच 100 एकड़ भूमि पर बहुउद्देश्यीय हब बनाया जाएगा। इस हब में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल, बस स्टेशन, खेल मैदान आदि बनाये जाएंगे। मित्र राष्ट्र नेपाल के लोगो को दृष्टिगत रखते हुए सारी सुविधाएं एक ही हब में मिलने लगेंगी। थाने में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनएच 927 के आसपास ही 100 एकड़ जमीन का सर्वे कराया जाएगा। जिन किसानों की जमीन ली जाएगी उन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा। एनएच 927 पर स्थित गंगापुर व आसपास के किसान राम मनोहर, शिवकांत, माधुरी देवी आदि ने नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह आदि ने तहसीलदार नानपारा व एसडीएम को पत्र देकर किसानों की समस्या बताई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग यह न समझें कि जमीन हमारी है। जमीन सरकार की है। आप उसके प्रबंधक हैं और काबिज हैं। आपको उचित मुआवजा दिया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए डॉ सनत कुमार शर्मा ने कहा कि मित्र राष्ट्र नेपाल से भारी संख्या में महिलाएं कस्बे में आती हैं। उनके लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नही है। इस पर जिलाधिकारी ने प्रधान हाजी अब्दुल कलीम को कहा कि टेक्सी स्टैंड के पास जो शौचालय टूट गया है इसे अविलंब बनवा दें। बैठक में मौजूद अपने विचार व्यक्त करते हुए नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने कहा कि नगर पंचायत रुपईडीहा में सहजना गांव सभा को मिलाकर कर पचपकरी गांव सहित आसपास के गांवों को मिलाना जनहित में होगा। एसएसपी बहराइच केशव कुमार चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुई थी। नशे की गर्त में जा रहे युवा वर्ग को बचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस संबंध में जिले के सभी प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जाए। स्थानीय पुलिस यदि नही सुनती है तो सूचना सीधे मुझे दी जाए। बहराइच की टीम आकर नशे के अड्डों व थोक विक्रेताओं के यहां छापेमारी करेगी। सूचनादाताओं का नाम गुप्त रखा जाएगा। बैठक में उपजिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ जंग बहादुर यादव, एसएसबी 42वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार यादव , नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा , जल निगम के अभियंता , प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक , पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश चंद व क्षेत्रीय लेखपाल सहित भारी संख्या में थाना क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…
“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…
🌞 29 अक्टूबर 2025 राशिफल : बुद्ध के दिन भाग्य का साथ, जानिए किस राशि…