“मुझपे तेरा फितूर” को रिलीज होते ही मिल रहा लाखों लोगों का प्यार

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। जिस एक्ट्रेस का पहला म्यूजिक वीडियो बॉलीवुड की मशहूर गायिका मधुश्री की आवाज में हो, और जिसके वीडियो का प्रोडक्शन ,निर्देशन और कोरियोग्राफी फिल्म जगत की फेमस डांस डायरेक्टर शबीना खान ने की हो, उसके लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रिद्धिमा पाई की, जिनका पहला गाना “मुझपे तेरा फितूर” म्युज़िक लेबल आरडीसी मेलोडिज़ चैनल से रिलीज़ हो गया है। प्रोड्यूसर प्रिया तलवार के इस लव सॉन्ग को काफी सराहा जा रहा है। इस भव्य वीडियो के बेहतरीन रेस्पॉन्स से रिद्धिमा पाई बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। राइज़र्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत इस सॉन्ग की गीतकार और संगीतकार प्रीनी सिद्धांत माधव हैं।
रिद्धिमा पाई ने शानदार केक काटकर इस सॉन्ग लॉन्च को सेलिब्रेट किया। निर्मात्री प्रिया तलवार ने कहा कि हम सब पर गुरुजी गुल साहब का आशीर्वाद है जो इतना अच्छा गाना बन गया है। इसमें 90 के दशक का फ्लेवर भी है। इसका फिल्मांकन कमाल का है और हिंदी के अलावा इसका तमिल वर्ज़न भी जल्द आउट किया जाएगा। इस रोमांटिक सॉन्ग की लीड हीरोइन रिद्धिमा पाई फिल्मी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। प्रोड्यूसर्स और ऐक्टर्स के परिवार में पली बढ़ी रिद्धिमा ने इस कला को बहुत करीब से देखा है। इसलिए बचपन से ही अभिनय उनका जुनून रहा है। मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी रिद्धिमा पाई कई कमर्शियल विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। रिद्धिमा पाई अपने डेब्यू अल्बम “मुझपे तेरा फितूर” को लेकर बेहद उत्साहित स्वर में कहती हैं ‘यह बहुत ही मोरक्कन और अरबी फील वाला वीडियो है और इस को ऐतिहासिक प्रेम कहानी और रोमांटिक गीत के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मधुश्री जी ने यह गीत गाया है। हमने इसकी शूटिंग खूब एन्जॉय की। कई कॉस्ट्यूम्स बदल कर, तरह तरह की ज्वेलरी के साथ शानदार लोकेशन पे डांस – यह सब जादुई प्रतीत होता है।कभी नीम नीम गाने वाली मधुश्री ने कहा कि उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री की कई स्टार ऎक्ट्रेस के गीत गाए हैं। जब मैंने इसका वीडियो देखा तो दंग रह गई। रिद्धिमा वीडियो में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, उनका लुक, डांस और लोकेशन ने इस गाने को बहुत ग्रैंड बना दिया है।” बॉलीवुड के ढेरों सुपरहिट गीत गाने वाली मधुश्री की सुरीली और शहद सी मीठी आवाज़ पाकर रिद्धिमा पाई सातवें आसमान पर हैं। सलमान खान के कई गीतों को कोरियोग्राफ कर चुकी शबीना खान ने रिद्धिमा के इस अद्भुत सॉन्ग का निर्देशन, कोरियोग्राफी और प्रोडक्शन किया है। बॉलीवुड गानों की बेहतरीन कोरियोग्राफर की यह निर्देशन में शुरुआत है और रिद्धिमा का मानना है कि उन्होंने शानदार काम किया है। रिद्धिमा पाई का यह गाना किसी फिल्म सॉन्ग की तरह भव्यता रखता है। इस गाने को बीकानेर के खूबसूरत रेत के टीलों और बृज गज केसरी जैसे महल में फिल्माया गया है।

Karan Pandey

Recent Posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के समायोजन हेतु 3 नवम्बर तक करें आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…

4 hours ago

आज का इतिहास – 1 नवम्बर

🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…

4 hours ago

“स्मार्टफोन ने लिया ममता की जगह – जब डिजिटल दौड़ में छूट गए अपने”

तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…

4 hours ago

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

15 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

16 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

16 hours ago