सर्दियों में एसिडिटी से राहत: सही डाइट अपनाकर पाचन रखें दुरुस्त
सर्दियों के मौसम में पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है। ठंड के कारण शरीर में लार का उत्पादन कम होता है, जिससे भोजन ठीक से नहीं पच पाता और एसिड रिफ्लक्स या एसिडिटी की समस्या बढ़ जाती है। इस मौसम में लोग अक्सर भारी, मसालेदार और तले-भुने खाद्य पदार्थों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं, जो पेट में अतिरिक्त एसिड बनने का कारण बनते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सही और संतुलित डाइट अपनाकर सर्दियों में भी एसिडिटी से आसानी से बचा जा सकता है।
- ओट्स और साबुत अनाज खाएं
ओट्स और साबुत अनाज में मौजूद घुलनशील फाइबर पेट के अतिरिक्त एसिड को सोख लेता है। ओट्स में पाया जाने वाला बीटा-ग्लूकन भोजन नली में एक सुरक्षात्मक परत बनाता है, जिससे एसिड रिफ्लक्स की समस्या कम होती है। नाश्ते में ओटमील के साथ केला या सेब लेना बेहतर विकल्प है। - हर्बल चाय को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा
सर्दियों में हाइड्रेशन बेहद जरूरी है। सौंफ, अदरक और कैमोमाइल जैसी हर्बल चाय पेट में बनने वाले अतिरिक्त एसिड को नियंत्रित करती हैं। ये पाचन तंत्र को शांत रखती हैं और गैस व जलन से राहत देती हैं। कैफीन, चॉकलेट और डीप फ्राइड फूड से दूरी बनाना फायदेमंद रहता है।
- ये भी पढ़ें –डीएम की अध्यक्षता में तहसील पडरौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
- कम एसिड वाले फल चुनें
सर्दियों में पपीता, नाशपाती और खरबूजा जैसे फल पाचन के लिए फायदेमंद होते हैं। पपीते में मौजूद पपैन एंजाइम प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है और एसिड जमा नहीं होने देता। संतरा और अनानास जैसे ज्यादा एसिड वाले फलों से बचना चाहिए। - सर्दियों की सब्जियों को दें प्राथमिकता
गाजर, पालक, ब्रोकली और शकरकंद जैसी सब्जियां मैग्नीशियम और पोटैशियम से भरपूर होती हैं। ये पेट के पीएच लेवल को संतुलित रखती हैं और एसिडिटी से राहत दिलाती हैं। शकरकंद को उबालकर या भूनकर खाना अधिक लाभकारी होता है। - हल्के डेयरी विकल्प अपनाएं
कम वसा वाला दही और बादाम का दूध एसिडिटी में आराम देते हैं। दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन को बेहतर बनाते हैं। अदरक के साथ ग्रीक दही लेने से सूजन कम होती है और एसिड रिफ्लक्स नियंत्रित रहता है। -
- ये भी पढ़ें –अब शेरों वाली कुर्सी पर बैठेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-
- लीन प्रोटीन का सही चुनाव
ग्रिल्ड चिकन, मछली और टोफू जैसे लीन प्रोटीन पेट पर ज्यादा दबाव नहीं डालते। भोजन के बाद सौंफ चबाने से पाचन क्रिया सुधरती है और पेट की मांसपेशियों को आराम मिलता है।