देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित महाकुंभ ड्यूटी दिए परिचालकों को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि से वंचित रह गए देवरिया डिपो के मानदेय पर कार्यरत 100 से अधिक बस परिचालकों ने भारी आक्रोश जताया। इन परिचालकों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई घोषणा और परिवहन विभाग द्वारा राशि रिलीज किए जाने के बावजूद उन्हें अब तक लाभ नहीं मिल पाया है।
परिचालकों ने आरोप लगाया कि डिपो प्रबंधन की लापरवाही या किसी स्तर पर लापरवाही के चलते उन्हें यह सहायता राशि नहीं मिल सकी है, जबकि अन्य जनपदों में सभी मानदेय परिचालकों के खातों में यह राशि भेज दी गई है। इससे परिचालकों में भारी रोष है।
प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
बड़ी संख्या में मानदेय परिचालकों ने देवरिया डिपो परिसर में इकट्ठा होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और अपने हक की मांग उठाई। उन्होंने डिपो प्रबंधक को संबोधित एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें पूछा गया कि जब मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से सभी मानदेय कर्मियों को यह राशि देने की घोषणा की थी, और बजट भी जारी हो चुका है, तो आखिर किन कारणों से उन्हें इससे वंचित रखा गया है।
मांगें और चेतावनी
प्रदर्शनकारी परिचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई, तो वे आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करेंगे और आवश्यकतानुसार परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री तक भी अपनी आवाज पहुंचाएंगे।
प्रशासनिक मौन पर सवाल
इस पूरे मामले में अभी तक डिपो प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह स्थिति कई सवाल खड़े करती है—क्या यह लापरवाही स्थानीय स्तर की है, या सूची भेजने में किसी तकनीकी त्रुटि के चलते परिचालकों को बाहर कर दिया गया?
हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…
पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…
पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…
एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…