
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना घाटकोपर पश्चिम विधानसभा के उप विभाग अध्यक्ष नीलेश जंगम गत दिनों अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिव सेना ठाकरे गुट में शामिल हो गए । शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवबंधन बांधकर जंगम का मातोश्री में स्वागत किया। बता दें कि आगामी लोकसभा और विधानसभा की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं और संगठन को मजबूत बनाने की कवायद में लगे हुए हैं।
घाटकोपर पश्चिम भटवाड़ी के वार्ड क्रमांक 128 के शिव सेना ठाकरे पार्टी के पूर्व नगरसेवक दीपक हांडे और उनकी पत्नी पूर्व नगरसेविका अश्विनी हांडे पिछले हफ्ते शिव सेना शिंदे गुट में शामिल हो गई। वहीं शिव सेना ठाकरे गुट ने हांडे को चुनौती देने के लिए विभाग को मजबूत करना शुरू कर दिया है। कयास लगाया जाता है कि जंगम भटवाड़ी इलाके से मनपा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।