5 जून को आयोजित होगा मिशन लाइफ शपथ कार्यक्रम
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सदर तहसील स्थित सभागार में आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मिशन लाइफ आधारित संकल्पना को सफल बनाने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन लाइफ के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा सात बिंदुओं के अंतर्गत कुल 75 गतिविधियां चिन्हित की गई हैं। इन गतिविधियों में ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी, सतत खाद्य प्रणाली को अपनाना, अपशिष्ट में कमी (स्वच्छता अभियान) स्वस्थ जीवन शैली को अंगीकृत करना एवं ई-अपशिष्ट को कम करना आदि शामिल है। जनपद में आगामी पांच जून तक विभिन्न स्थानों पर एक हजार से अधिक इवेंट्स ऑर्गेनाइज किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी भरे उपयोग को जन अभियान व जन-आंदोलन बनाना आवश्यक है। इसके लिए व्यापक जन सहभागिता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बताया कि अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं रसद विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, शहरी विकास विभाग सहित कुल 17 विभागों को चिन्हित किया गया है जो मिशन लाइफ एवं संधारणीय पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों को आयोजित करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का इस प्रकार से उपभोग किया जाए जिससे कि भविष्य की पीढ़ियों को किसी संसाधन की कमी न हो व स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।
डीएफओ जगदीश आर ने बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक व्यापक लाइफ शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद के समस्त प्रतिनिधियों के साथ अधिकाधिक संख्या में स्थानीय नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान, अमृत सरोवर व तालाबों की सफाई, ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
काठमांडू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेपाल में संपत्ति शुद्धीकरण अनुसंधान विभाग (Department of Money Laundering…
रायपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार सुबह से ही…
संत पचौरी जी महाराज ने सुनाई श्रीकृष्ण-रुक्मिणी परिणय और सुदामा चरित्र की भावविभोर कर देने…
भदोही (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भदोही…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत की रक्षा क्षमता और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा…