December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्यमंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष तथा सांसद प्रतिनिधि ने लिया तैयारियों का जायजा

5 दिसम्बर से सेमराधाम में होनी है जगद्गुरु रामभद्राचार्य की कथा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) आगामी 5 दिसंबर से फाजिलनगर ब्लाक के सेमरा धाम में आयोजित शतचंडी महायज्ञ व प्रसिद्ध कथावाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य की कथा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है। यज्ञस्थल तक पहुंचने वाली सभी सड़कों के मरम्मत का कार्य भी अंतिम दौर में है।
माँ वनस्पति जन सेवा समिति सेमरा धाम द्वारा आयोजित हो रहे भागवत कथा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय तथा सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम पांडेय ने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई कोने से श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में पांडाल, प्रसाद,परिवहन, ठहरने की व्यवस्था,जलपान तथा शौचालय की व्यवस्था आदि को लेकर की जा रही तैयारियों पर सन्तोष व्यक्त किया गया। राजेश्वर सिंह ने कहा कि सम्भावित भीड़ व मुख्यमंत्री का आगमन भी सम्भावित है ऐसे में प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा की आवश्यकता है ताकि किसी आगन्तुक को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। मन्दिर के बगल में लगने वाले जर्मन टेंट के स्थल का निरीक्षण कर सभी ने सन्तोष व्यक्त किया। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य चन्द्रप्रकाश यादव चमन तथा योगेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजन स्थल तक आने वाले सभी महत्वपूर्ण मार्गों की मरम्मत,बिजली व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य अपने अंतिम दौर में है। विशिष्ट जनों के आगमन की संभावना को देखते हुए हेलीपैड,चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग को लेकर कार्य पूरा कर लिया गया है।करीब बत्तीस हजार निमन्त्रण कार्ड क्षेत्रीय लोगों सहित गणमान्य लोगों में वितरित किया जा चुका है। पदाधिकारियों का चयन और उनकी जिम्मेदारी से उन्हें अवगत कराते हुए सक्रिय कर दिया गया है। इस दौरान रामबालक दास त्यागी, प्रमोद पाण्डेय, राणाप्रताप सिंह, अनिल निर्मल, दीपक द्विवेदी, सुनील कुमार सुमन,प्रमोद सिंह, उमेश सिंह, मृत्युंजय राव, ज्ञान पाण्डेय, हरिकेश यादव, पंकज गोड़, हरिकेश कुशवाहा, विकास मौर्या आदि उपस्थित रहे।