विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में गरजे प्रभारी मंत्री, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

अवैध खनन, ओवरलोडिंग और अस्पतालों की लापरवाही पर दिखी सख्ती

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिले में विकास कार्यों की रफ्तार और जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर मंगलवार को विकास भवन स्थित एनआईसी सभागार में कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने की। बैठक में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, अवैध खनन, ओवरलोडिंग, यातायात व्यवस्था और राजस्व मामलों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि दाखिल-खारिज और पैमाइश में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोई भी राजस्व मामला लंबित न रहे और आम जनता को तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। सभी एसडीएम को सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया। अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर सख्त रुख बैठक में प्रभारी मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में मिट्टी और बालू का ओवरलोडिंग पूरी तरह बंद होना चाहिए। अवैध खनन की शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि राजस्व हानि और सड़कों को हो रहे नुकसान को रोका जा सके। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर भी पूर्ण रोक लगाने और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
अस्पताल की लापरवाही पर नाराजगी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रभारी मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल और महिला अस्पताल से अनावश्यक रेफर करना अस्वीकार्य है। सीएमओ को निर्देश दिए गए कि मरीजों, रेफर की संख्या और बीमारियों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। साथ ही रात में भी औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए गए। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी जिला अस्पताल में ही कराए जाने के निर्देश दिए गए। थाना-तहसील में जनता की ईमानदार सुनवाई हो प्रभारी मंत्री ने कहा कि थाना, तहसील और अस्पताल जैसे स्थानों पर आम जनता की समस्याओं की ईमानदारी और संवेदनशीलता से सुनवाई की जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगली कोर कमेटी बैठक तहसील स्तर पर आयोजित की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, एमएलसी रवि शंकर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, सीएमओ सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

बिहार में शिक्षकों की छुट्टी पर सख्ती, अब वॉट्सऐप मैसेज नहीं चलेगा

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।बिहार में शिक्षा विभाग ने कार्यसंस्कृति को मजबूत करने के लिए…

10 seconds ago

अंश-अंशिका केस: मिर्जापुर मानव तस्करी गिरोह पर शिकंजा

रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश…

7 minutes ago

क्रेन की टक्कर से पलटी बस, बड़ा हादसा टला

गोरखपुर-देवरिया बस हादसा: क्रेन की टक्कर से बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल महराजगंज/देवरिया (राष्ट्र की…

45 minutes ago

मायावती का ब्राह्मण कार्ड: 70वें जन्मदिन पर विपक्ष पर हमला, गठबंधन पर साफ किया बीएसपी का स्टैंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख…

2 hours ago

दिल्ली पुलिस–लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुठभेड़: दो शूटर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। दिल्ली में अपराध पर शिकंजा कसते हुए पुलिस और कुख्यात…

2 hours ago

चार चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत से गांव में मातम, पिता ने जताई हत्या की आशंका

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। एक ही परिवार के चार चचेरे भाइयों की रहस्यमयी मौत से…

2 hours ago