November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रभारी मंत्री ने विकास पुस्तिका का किया विमोचन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चंद्र शर्मा द्वारा वर्तमान सरकार 02 के 01 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर, सरकार की उपलब्धियों के संबंध में पत्रकार वार्ता तथा विकास पुस्तिका का कलेक्ट्रेट सभागार में विमोचन किया गया।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने देखा।
पत्रकारों से वार्ता के क्रम में प्रभारी मंत्री ने बताया कि हमारा प्रदेश तेजी से सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है, और 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनने की ओर अग्रसर है। इस क्रम में प्रभारी मंत्री ने जीरो टॉलरेंस नीति, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आदि की चर्चा करते हुए कहा कि इससे 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले और इसके धरातल पर आने से 01 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में कमी, अन्नदाता किसानों, पशुपालकों के उत्थान के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य, गन्ना मूल्य भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि, मंडी व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा, पीएम कुसुम योजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण, प्रदेश के श्रीअन्न को प्राथमिकता देने का कार्य, किसानों की सिंचाई की बेहतर सुविधा देने के लिए राजकीय नलकूपों का आधुनिकीकरण, लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति, हर घर नल योजना, निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन पेंशन के अंतर्गत लाभार्थियों को पेंशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण, यातायात को सुगम बनाने के लिए कई सारे एक्सप्रेसवे की स्थापना, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे की स्थापना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों का निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, ढांचागत विकास, ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी, प्रधानमंत्री आवास योजना सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, विभिन्न जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि का जिक्र किया गया।
इस अवसर पर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल,विधायक कुशीनगर पी एन पाठक, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़, विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय, विधायक तमकुही डॉ असीम राय, देवरिया सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम पाण्डेय, कुशीनगर सांसद प्रतिनिधि, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रभा पाण्डेय जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, जनप्रतिनिधिगणों में ललन मिश्र, सुधीर राव व विभिन्न जनप्रतिनिधि गण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।