December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारी के संदर्भ में बैठक

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी के संदर्भ में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारियों को चुनाव संबंधित सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।
इस संदर्भ में बाहर के मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी को ठीक किया जाए। उन्होंने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान/ मतगणना कार्मिकों की तैनाती हेतु ऑनलाइन डाटा फीड किए जाने के संबंध में जल्द डाटा फीड किए जाने के निर्देश दिए। दावा और आपत्तियों के सापेक्ष निस्तारण आदि की स्थिति जानी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा भी मौजूद रहे।