आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शंख ध्वनि और पारंपरिक घंटे की गूंज के साथ शुक्रवार को आगरा ट्रेड सेंटर में सत्रहवें ‘मीट एट आगरा’ फुटवियर मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने इस आयोजन को ‘इंडस्ट्री का पावर बूस्टर’ बताते हुए कहा कि राज्य सरकार निवेशकों के लिए “एकल खिड़की अधिनियम” लागू करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है, जिससे सभी औद्योगिक समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर हो सकेगा।
ये भी पढ़ें –देवरिया में आयोजित पशु आरोग्य मेला में 324 पशुओं का हुआ उपचार, किसानों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
मंत्री नंदी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में सात नए एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं, जिससे निवेश और व्यापार को नई उड़ान मिलेगी। इसके साथ ही, जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी निकट भविष्य में होने वाला है।
ये भी पढ़ें –8 नवंबर – इतिहास के आईने में वो दिन, जब दुनिया ने बदलाव के कई रंग देखे
कार्यक्रम में एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, चर्म निर्यात परिषद अध्यक्ष राजेंद्र जालान, और केंद्रीय फुटवियर परिषद चेयरमैन पूरन डावर सहित उद्योग जगत के कई दिग्गज मौजूद रहे। पूरन डावर ने टीटीजेड क्षेत्र के उद्योगों के लिए सरकार से प्रभावी पैरवी की मांग की, वहीं जालान ने बताया कि भारत का फुटवियर उद्योग अब वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त पहचान बना रहा है।
ये भी पढ़ें –दिव्यांग पेंशन बढ़ाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील पर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
पहले ही दिन 5,200 से अधिक विजिटर्स की उपस्थिति ने आयोजन की सफलता का संदेश दिया। प्रदर्शनी में युवा उद्यमियों और व्यापारियों ने नवीनतम डिज़ाइनों और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। आयोजन के दूसरे दिन फैक्टरिंग, बैंकिंग और भविष्य निधि जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जो MSME उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा।
ये भी पढ़ें –राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण: जेएनसीयू बलिया में हुआ भव्य कार्यक्रम
‘मीट एट आगरा’ केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि आगरा की औद्योगिक आत्मा का उत्सव बनकर उभरा है — जहाँ परंपरा और प्रगति का संगम उद्योग जगत की नई दिशा तय कर रहा है।
ये भी पढ़ें –विद्यालयों में छात्रों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) कराया जाएगा
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है। राज्य…