बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने भारत-नेपाल सीमा से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए इसके मास्टरमाइंड प्रमोद कुमार निषाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए आरोपित ने स्वीकार किया कि वह हजारों लोगों के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार कर चुका है।
पोर्टल के जरिए बनते थे फर्जी दस्तावेज
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के अनुसार, सीमा क्षेत्र में अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाए जाने की सूचना मिल रही थी। जांच में पता चला कि प्रमोद पोर्टल के माध्यम से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र तैयार करता था, जिनका उपयोग वह 0–18 वर्ष तक के लोगों के लिए नए आधार कार्ड बनाने और पुराने आधार अपडेट करने में करता था।
नेपाल भागने से पहले धर दबोचा गया आरोपी
टीम को सूचना मिली कि रैकेट का सरगना नेपाल भागने की फिराक में है। इस पर मुर्तिहा थाना क्षेत्र में घेराबंदी की गई और तड़के लगभग 4:30 बजे प्रमोद को रजनवा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज, बायोमैट्रिक व रेटिना स्कैनर, वेबकैम, चेकबुक, एटीएम कार्ड, नकदी और कार बरामद हुई।
तीन महीने में तैयार किए 2500 से अधिक फर्जी आधार कार्ड
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि जनवरी से मार्च 2025 के बीच उसने 2500 से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड बनाए। वह फर्जी दस्तावेज पोर्टल में डालकर मिनटों में प्रमाणपत्र तैयार कर लेता था।
ये भी पढ़ें – थाना चितबड़ागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपहृता सकुशल बरामद, अभियुक्त बाबूराम गिरफ्तार
टेलीग्राम और व्हाट्सऐप के जरिए मिला फर्जी पोर्टल
प्रमोद ने बताया कि वर्ष 2021 में उसने जनसेवा केंद्र खोला था। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात टेलीग्राम पर अकील सैफी से हुई जिसने 35,000 रुपये लेकर उसे फर्जी पोर्टल, आईडी और पूरा सिस्टम उपलब्ध कराया।
इसके बाद प्रमोद ने कई अन्य लोगों को भी AnyDesk के जरिए यह पोर्टल बेचा और प्रत्येक आईडी के लिए 45,000 रुपये तक वसूले। गिरोह द्वारा कुल मिलाकर 18–19 हजार आधार कार्ड अपडेट या तैयार किए जाने का खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़ें- माटी कला जागरूकता एवं नि:शुल्क विद्युत चलित चाक वितरण कार्यक्रम संपन्न
अन्य सदस्यों की तलाश जारी
एसटीएफ ने आरोपी के बैंक खातों, डिजिटल वॉलेट और बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच शुरू कर दी है। पोर्टल डेवलपर, आईडी सप्लायर और अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
21 दिसंबर भारत और विश्व के इतिहास में 21 दिसंबर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि…
राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज का दिन किन राशियों के लिए बनेगा शुभ, जानें मेष…
इतिहास केवल तिथियों का संग्रह नहीं होता, बल्कि उन महान व्यक्तित्वों की जीवंत गाथा होता…
🔢 अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: जानिए जन्मतिथि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन पंडित…
21 दिसंबर का दिन विश्व इतिहास में केवल एक तारीख नहीं, बल्कि उन घटनाओं का…
🕉️ पंचांग 21 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिन्दू पंचांग 📜 आज की तिथि,…