लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने भवन निर्माण नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बना दिया है। अब आवेदकों को अलग से साइट प्लान देने की जरूरत नहीं होगी। विभागीय स्तर पर ही भूखंड का सत्यापन कर नक्शा पास किया जाएगा।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों व आर्किटेक्ट्स संग बैठक कर नई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्शा में त्रुटि या आपत्तियों के तीन मौके के बाद आवेदन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा। सात मीटर चौड़ी सड़कों पर बने भवनों के लिए अलग से सड़क प्रमाणपत्र भी अब नहीं देना होगा। साथ ही पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किए बिना नक्शा पास नहीं होगा।उपाध्यक्ष ने चेताया कि आर्किटेक्ट्स द्वारा शपथ पत्र न लगाने या एफएआर गणना में त्रुटि पर आवेदन सीधे निरस्त होंगे।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/bihar-moves-towards-the-elimination-of-naxalites-notorious-gangs-wiped-out/
इसके साथ ही अवैध कब्जों पर भी कार्रवाई शुरू की गई है। कानपुर रोड स्थित फौजी हॉस्पिटल के पास 3200 वर्ग मीटर भूमि और चारबाग आईटी पार्क क्षेत्र में 2000 वर्ग मीटर तक अवैध कब्जे पाए गए। कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन भूखंडों का कोई वैध खरीदार नहीं है, उन्हें कब्जा मुक्त कर ई-ऑक्शन से बेचा जाएगा।
निरीक्षण में संयुक्त सचिव खुसनुमा ओझा और मुख्य नगर नियोजक डीके गौतम समेत अधिकारी मौजूद रहे।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में सोमवार को अपर…
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l सोमवार की देर रात एक महिला के पैर में सर्प…
📜 15 अक्टूबर 2025 पंचांग – कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी (बुधवार) विशेष विवरण – पंडित…
देवरिया/भाटपार रानी (राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय तहसील क्षेत्र के बनकटा थाने में नवागत थाना प्रभारी ने…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।देवरिया जिले की सलेमपुर तहसील के ग्राम तकिया धरहरा में ग्राम प्रधान और…
श्रद्धालु हुए भाव-विभोर संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय के औद्योगिक क्षेत्र स्थित…