देवरिया परीक्षा नकल कांड: एलएलबी परीक्षा में छात्रा रंगे हाथ पकड़ी गई, केंद्राध्यक्ष ने की सख्त कार्रवाई
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया के संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित एलएलबी (LLB) पंचम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान गुरुवार को नकल का गंभीर मामला सामने आया। परीक्षा के दौरान केंद्र पर तैनात कक्ष निरीक्षक ने एक छात्रा की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उसे रोका और तलाशी ली। जांच में उसके पास से छुपाई गई नकल सामग्री (चिट) बरामद हुई, जिसके बाद परीक्षा केंद्र में तनाव का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें –कोपागंज की बेटी का कमाल: 50 ग्राम मेहंदी से बना विश्व रिकॉर्ड
मामले की सूचना मिलते ही केंद्राध्यक्ष प्रो. अर्जुन मिश्र ने तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए छात्रा को परीक्षा से रस्टीकेट कर दिया। प्रो. मिश्र ने स्पष्ट कहा कि देवरिया परीक्षा नकल कांड जैसे मामलों को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में ज़ीरो टॉलरेंस नीति लागू है और परीक्षा की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पहले से ही निगरानी बढ़ाई गई है, साथ ही सभी कक्ष निरीक्षकों को सख्ती के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि परीक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाती है और विद्यार्थियों की मेहनत के साथ अन्याय करती है।
प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे देवरिया परीक्षा नकल कांड जैसी घटनाओं से सीख लेते हुए ईमानदारी और मेहनत को ही अपनी सफलता का आधार बनाएं। संस्थान ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नकल पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे।
सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…
विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…
घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…
महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…
महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…
Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका: समय की बचत और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का…