Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबरसात में विद्युत पोल से बनाएं रखे दूरी :एस डी ओ

बरसात में विद्युत पोल से बनाएं रखे दूरी :एस डी ओ

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बारिश में करंट लगने की घटनाओं को देखते हुए एसडीओ विद्युत उतरौला ग्रामीण रमेश मौर्य ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान बिजली के पोल,ट्रांसफार्मर व इसकी सुरक्षा के लिए लगे ग्रिल झूलते तारों और बिजली के बाक्सों से उचित दूरी बनाकर रहें। इनके आसपास जलभराव होने पर वहां जाने से बचें तथा बेजुबान जानवरों को भी इनसे दूर रखने का प्रयास करें।उन्होंने कहा कि बरसात में इन पर विद्युत करंट उतरने का खतरा बना रहता है जिससे अनजाने में जन – धन की हानि हो जाती है।बरसात के दिनों में लोग बिजली के तारों एंव खम्भों को छूते हुए पेड़ों से भी दूरी बनाकर रहें इस पर भी करंट उतरने की आशंका बनी रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments