December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ग़स्ती के दौरान पुआल से छिपी शराब बरामद

मोतिहारी(राष्ट्र की परम्परा)
पताही थाना पुलिस ने गस्ति के दौरान पुआल से शराब बरामद, थाना क्षेत्र के नौनफरवा वृत्ति पुल के स्मीप पुआल से ढ़ंका नेपाली सौफ़ी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की सूचना के अलोक में पुलिस नौनफरवा वृत्ति पुल के स्मीप पुलिस गस्ति के कर रही थी इसी क्रम में उक्त पुआल से ढ़ंका शराब बरामद किया, वहीं पताही पुलिस जांच कर करवाई कर रही है।