बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति चरण 5.0 के तहत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में कृषि विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण तथा कुलसचिव एस.एल. पाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
मुख्य वक्ता निदेशक शैक्षणिक एवं समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा ने कहा कि महिला और पुरुष समाज रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं। यदि इनमें से एक भी कमजोर हो तो गाड़ी असंतुलित हो जाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि घर और समाज में महिला व पुरुष को समान अवसर और जिम्मेदारी मिलने पर ही वास्तविक सशक्तिकरण संभव होगा।
कृषि प्रभारी व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लाल विजय सिंह ने कहा कि आज की महिलाएं अनेक क्षेत्रों में उच्चाइयों को प्राप्त कर रही हैं और समाज व परिवार को नई दिशा दे रही हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे महिलाओं के प्रति अनावश्यक टिप्पणी और व्यवहार से बचें और सशक्तिकरण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अमर सिंह, डॉ. प्रदीप यादव, श्री आदित्य शर्मा, श्री कुलदीप, डॉ. अमरतन गौतम, श्री शशि प्रकाश समेत अनेक प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
नवागत पुलिस अधीक्षक का ‘तबादला एक्सप्रेस’ बेअसर, अपराधियों के हौसले बुलंद भाटपार रानी, देवरिया (राष्ट्र…
दीपावली के दिन काफी सजगता से जलाये पटाख़े,तेज ध्वनि में न बजाए डीजे मऊ (राष्ट्र…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में जिला बेसिक…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शिवालिक पब्लिक स्कूल, बिचपुरी में…
पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण योजनाओं की हुई समीक्षा कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत सदर ब्लॉक सभागार में चल…