स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

हर बच्चे का नामांकन अनिवार्य हो- दीपक मिश्र

सबको अनिवार्य रूप से निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले- गिरीश चंद्र तिवारी

बरहज/ भलुअनी (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड भलुअनी के प्राथमिक विद्यालय करौंदी के प्रांगण में शुक्रवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक दीपक मिश्र शाका ने स्कूल चलों अभियान का शुभारंभ करते हुए कहाकि हर बच्चे का नामांकन अनिवार्य हो, सरकार सभी को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध हैं। प्राथमिक स्कूलों में सभी संसाधन उपलब्ध हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी ने कहाकि कलम और किताब सभ्यता की नायाब उपलब्धियां है। सबको अनिवार्य रूप से निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, जाति, धर्म, वर्ण, भाषा, लिंग व क्षेत्र आदि के आधार पर भेदभाव न हो। आइडिया आफ इंडिया की बुनियाद में आधुनिक शिक्षा वह बुनियाद है जिसे संतों गुरुओं और महापुरुषों ने गढ़ा और उनमें अग्रणी है शिक्षा क्रांति। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने निर्देश दिए कि जिले के हर बच्चे का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आसपास के बच्चों के अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने सरकार की बेसिक शिक्षा नीति, जनपद की उपब्धियों की चर्चा करते हुए नामांकन लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कहा। खंड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार ने विकास खंड की उपलब्धियों, श्रेष्ठ स्कूलों की चर्चा की। अभिभावकों से अपने बच्चों का प्रवेश प्राथमिक विद्यालयों में कराने की अपील की ।यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है। इस अभियान के तहत हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि वे अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें। सम्मान कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, सेवानिवृत को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने समां बांध दिया। संचालन दुर्गेश कांदू, संजय गुप्ता ने किया। लोक गायक राकेश उपाध्याय ने लोग गीत प्रस्तुत किया। बाल विकास परियोजना की ओर से स्टाल लगाए गए थे। विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अन्नप्रासन और गोद भराई किया।इस दौरान मदन मोहन मिश्र, पुष्पा सिंह, मदन पटेल, ग्राम प्रदान अजीत पटेल, अमृत राज सिंह, श्रवण कुमार गुप्त, हेमलता, आशा देवी, संध्या शुक्ला, अमरनाथ तिवारी, जयनाथ यादव, सत्यप्रकाश, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान ही आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों पर नवनिर्मित भवन अतिरिक्त कक्ष का विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बीएसए द्वारा लोकार्पण किया गया।

Karan Pandey

Recent Posts

मोबाइल के लिए हुई छोटी कहासुनी बनी मौत की वजह — क्यों उठाया अजय दुबे ने इतना बड़ा कदम?

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…

4 hours ago

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

5 hours ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

7 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

7 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

7 hours ago