भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
उक्त बरामदगी होने के सम्बन्ध मे।05 पेटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 24 शीशी कुल 120 शीशी तथा 375 मिली प्रत्येक शीशी में कुल 45 लीटर व 03 पेटी आफिसर्स च्वाइस टेट्रा पैक प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल 144 पाउच,180 मिली प्रत्येक पाउच से कुल 26 लीटर व 02 अदद 03 पहिया वाहन टेम्पो थाना भाटपार रानी पुलिस द्वारा बरामद करने मे सफलता प्राप्त किया है।
बताते चलें कि गत शनिवार 04 जनवरी 025 को समय करीब 12.55 पर घटना स्थानीय भाटपार रानी पुलिस के द्वारा उक्त प्रकरण में कुल दो व्यक्ति को गिरफ्तार अभियुक्तगण से कुल 05 पेटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 24 शीशी कुल 120 शीशी तथा 375 मिली प्रत्येक शीशी में कुल 45 लीटर व 03 पेटी आफिसर्स च्वाइस टेट्रा पैक प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल 144 पाउच,180 मिली प्रत्येक पाउच से कुल 26 लीटर व 02 अदद 03 पहिया वाहन टेम्पो बरामद करते हुए संबंधित एवं सुसंगत धाराओं में वादी- उ0नि0 श्री दुर्गेश बरनवाल थाना भाटपार रानी जिला देवरिया द्वारा प्रतिवादी- 1.गुड्डू कुमार राय पुत्र शोभा राय साकिन -असियाचक थाना दलसिंह सराय जनपद समस्तीपुर (बिहार) उम्र करीब -26 वर्ष। 2-राहुल कुमार पुत्र अरुण पासवान साकिन- असियाचक थाना दलसिंह सराय जनपद समस्तीपुर (बिहार) उम्र करीब-24 वर्ष को के विरुद्ध कार्यवाही किया है जिसमें उ0नि0 दुर्गेश बरनवाल के फर्द पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 004/2025 धारा 60 व 72 अबकारी अधियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री सरवर आलम द्वारा की जा रही है ।गिरफ्तारी/हिरासत – 02 बरामदगी – 05 पेटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 24 शीशी कुल 120 शीशी तथा 375 मिली प्रत्येक शीशी में कुल 45 लीटर व 03 पेटी आफिसर्स च्वाइस टेट्रा पैक प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल 144 पाउच,180 मिली प्रत्येक पाउच से कुल 26 लीटर व 02 अदद 03 पहिया वाहन टेम्पो बरामद होना बताया गया है।
मानवीय संपर्क एवं संवाद में कमी से मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है: प्रो. पूनम…
राशिफल प्रस्तुति पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय गोरखपुर ✨ आज का दिन कई राशियों के लिए…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात लोक निर्माण विभाग (PWD)…
जनता का सवाल क्यों नहीं रुक रहा नेताओं का अश्लील हरकत ? सिद्धार्थनगर,(राष्ट्र की परम्परा…
प्रतीकात्मक चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारतीय वायुसेना का गौरव और देश का पहला सुपरसोनिक…
लखनऊ,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश में पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा…