March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत अध्यापन कार्य हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में संचालित यू.पी.एस.सी. एस.एस. सी., जे.ई.ई., नीट, एन.डी.ए./सी.डी.एस. आदि कक्षाओं में अध्यापन कार्य हेतु सरकारी / गैर-सरकारी इच्छुक विषय विशेषज्ञों से आवेदन पत्र 05 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये गये थे। योजनान्तर्गत अध्यापन कार्य हेतु विषय विशेषज्ञों से आवेदन-पत्र प्राप्त किये जाने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2023 तक विस्तारित की गई है।
इच्छुक विषय विशेषज्ञ निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन, सी.वी. कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी देवरिया अथवा ई-मेल आई.डी. abhyudayadeos@gmail.com के माध्यम से जमा कर सकते हैं कक्षाओं हेतु शासनादेशानुसार मानदेय का भुगतान किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। यू.पी.एस.सी./ यू.पी.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये संजय मिश्र, कनिष्ठ सहायक, मो. नं. 7897409991 पर कार्यालय अवधि (10:00 बजे से 05:00 बजे) में सम्पर्क कर सकते है। ट्रायल लेक्चर की तिथि अलग से निर्धारित की जायेगी।