July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम पंचायत पकड़ी बिशुनपुर में अंत्येष्टि स्थल के लिए भूमि की हुई पैमाइश

बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होने से ग्रामीणों में प्रसन्नता की लहर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी बिशुनपुर में ग्रामीणों की बहु प्रतिक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए अंत्येष्टि स्थल के लिए भूमि चिन्हित कर इसकी विधिवत पैमाइश राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में यह पैमाइश पूरी हुई, जिसमें ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल, कानूनगो व ग्रामीण उपस्थित रहे।
पैमाइश के दौरान भूमि की कुल माप निर्धारित मानकों के अनुसार ली गई और संबंधित दस्तावेजों को तैयार कर विभागीय प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कदम की सराहना की और जल्द से जल्द स्थल पर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान मु. हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भूमि सार्वजनिक उपयोग हेतु सुरक्षित की जा रही है जिससे ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए उचित स्थान मिल सके।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट लगभग 24 लाख का है, जिसमें शांति स्थल, स्टोर रूम,कार्यालय, शौचालय तथा अंत्येष्टि स्थल होगा।
इस दौरान ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त राजस्व अमीन रविंद्र दुबे, योगेंद्र पांडेय, सुधीर पांडेय, जिला पंचायत प्रतिनिधि हरिश्चंद्र चौहान, सोनू द्विवेदी, कृष्णानंद द्विवेदी ,मोहम्मद अयूब, मुस्तकीम, राम चरन, निक्कू, नगई,कैलाश नाथ, रासिद, यूनुस सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।